इस वर्ष भारत से मलेशिया पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या में कमी को देखते हुए मलेशिया सरकार का पर्यटन उपक्रम टूरिज्म मलेशिया पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास कर रहा है।
इसी कवायद में उपक्रम भारतीय पर्यटकों की यात्राओं को पैसा मुहैया करने के लिए कुछ वित्तीय योजनाओं की योजना बना रहा है। मलेशिया टूरिज्म प्रमोशन बोर्ड (एमटीपीबी) के निदेशक मनोहरन का कहना है, ‘भारतीयों के लिए मलेशिया सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले पर्यटन स्थलों में से एक है।
पिछले वर्ष 2007 में मलेशिया जाने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या 4,22,452 थी जिसमें 2006 के मुकाबले 51 प्रतिशत इजाफा है। हालांकि हमें उम्मीद है कि इस साल पर्यटकों की संख्या में 20 प्रतिशत इजाफा होगा। बढ़ती महंगाई और तेल की कीमतों के कारण विमानन कंपनियों को किराए बढ़ाने पड़े हैं, जिसकी वजह से मलेशिया जाने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या में गिरावट हो सकती है।
पर्यटकों की कम होती संख्या को थामने के लिए मलेशिया पर्यटन उपक्रम भारतीय बैंकों के साथ मिलकर भारतीय पर्यटकों को लुभाने के लिए वित्तीय योजनाओं पर विचार कर रहा है। मनोहरन ने बिजनेस स्टैंडर्ड से बातचीत में कहा, ‘हम फिलहाल आईसीआईसीआई बैंक और कैनरा बैंक से भारतीय पर्यटकों के लिए आसान मासिक किश्तों में पर्यटन मुहैया कराने के लिए बातचीत कर रहे हैं। हम जल्द ही इस योजना की घोषणा करेंगे।’
उन्होंने कहा कि टूरिज्म मलेशिया कॉर्पोरेट क्षेत्र के लिए विशेष पर्यटन पैकेज पर भी विचार कर रहा है। शुरुआत में टूरिज्म मलेशिया बेंगलुरु में विप्रो के कमर्चारियों के लिए डिस्काउंट पैकेज की पेशकश कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘हम भारतीय कॉर्पोरेट क्षेत्र को अपने देश की तरफ आकर्षित करना चाहते हैं। हम अपनी नई प्रमोशन योजनाओं का परीक्षण विप्रो के कर्मचारियों के साथ करने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम की सफलता के आधार पर हम इसे दूसरी कंपनियों तक भी ले जाएंगे। विप्रो के कर्मचारियों के लिए विशेष पैकेज की घोषणा जुलाई के अंत तक की जाएगी।’
मनोहरन का कहना है कि भारतीय पर्यटक पिछले वर्ष मलेशिया में खर्च करने वाले 7 प्रमुख पर्यटकों की फेहरिस्त में शामिल हैं। उन्होंने पिछले वर्ष लगभग 4,520 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। टूरिज्म मलेशिया की पर्यटन उपक्रम की प्रमोशनल योजनाओं में से एक बेंगलुरु के पर्यटकों को 25,999 रुपये में तीन रात और चार दिन के एक पैकेज की घोषणा की है। उपक्रम ने इस योजना के लिए सिंगापुर एयरलाइंस से हाथ मिलाया है।
यह पैकेज मलेशिया में पांच जगहों जैसे कुआलालंपुर, लंकावी, पेनांग, कुचिंग, कोटा किनाबालू के लिए 30 सितंबर तक वैध है। इसके लिए भारत या फिर मलेशिया पहुंचने पर विजा मिल जाएगा। सिंगापुर एयरलांइस भारत के 8 शहरों से सिंगापुर के लिए सप्ताह में 58 उड़ानें संचालित करती है। विमानन कंपनी की योजना इस वर्ष सितंबर से 7 और उड़ाने संचालित करने की है। सिंगापुर एयरलाइंस के प्रबंधक (कर्नाटक) लियोनार्ड अरुल का कहना है कि इसमें बेंगलुरु से दो और नई दिल्ली से 5 उड़ानें भरी जाएंगी।