दुपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने दिसंबर माह में 119,215 वाहनों की बिक्री करके 33 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 177,215 वाहन बेचे थे।
बजाज ऑटो ने बीते वर्ष दिसंबर तक 118,510 मोटरसाइकिल की बिक्री की है। उसकी बिक्री में 33 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 176,441 इकाई की बिक्री की थी।
कंपनी ने तिपहिया वाहनों के कारोबार में तीन प्रतिशत की बढ़त कर दिसंबर में 22,948 वाहनों की बिक्री की है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में तिपहिया की बिक्री 22, 221 थी।
बजाज आटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने जनवरी 2009 में नई मोटरसाइकिल लांच करने की घोषणा की है। नई मोटरसाइकिल 125 सीसी अथवा उससे अधिक क्षमता की होगी। इसके कई मॉडल पेश किए जाएंगे।
