कंपनियां

बजाज ऑटो, TVS का शुद्ध लाभ बढ़ा

कच्चे तेल की कीमतों में कमी से IOC का शुद्ध लाभ बढ़ा

Published by
बीएस संवाददाता   
भाषा   
Last Updated- January 24, 2024 | 10:51 PM IST

पुणे की दोपहिया वाहन कंपनी बजाज ऑटो का वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (तीसरी तिमाही) में कर के बाद समेकित लाभ पिछले साल के मुकाबले 38 फीसदी बढ़ गया है। घरेलू कारोबार मजबूत होने के कारण कंपनी का लाभ विश्लेषकों के अनुमान से भी बढ़कर 2,032 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी के घरेलू कारोबार में मजबूती का मुख्य कारण त्योहारी सीजन में बिक्री रही। बजाज ऑटो का परिचालन से राजस्व भी 30 फीसदी बढ़कर 12,165 करोड़ रुपये रहा।

क्रमिक आधार पर कंपनी का कर बाद समेकित लाभ 0.6 फीसदी और परिचालन से राजस्व 12 फीसदी बढ़ा। कंपनी के तीसरी तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद बाजार में उसके शेयर में तेजी दिखी। कंपनी का शेयर एक दिनी कारोबार में 1.7 फीसदी चढ़कर 7,211 रुपये पहुंच गया।

ब्लूमबर्ग के विश्लेषकों का अनुमान था कि कंपनी का कर बाद लाभ 29 फीसदी बढ़कर 1,900 करोड़ रुपये रहेगा और शुद्ध बिक्री में 33 फीसदी का इजाफा होगा। बजाज इलेक्ट्रिक दोपहिया विनिर्माताओं की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी की कुल वाहन बिक्री 22 फीसदी की वृद्धि के साथ 12,00,997 इकाई रही, जो कि बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में 9,83,471 इकाई थी।

कंपनी की दोपहिया बिक्री दिसंबर, 2023 तिमाही में 22 फीसदी बढ़कर 10,40,193 इकाई रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,51,242 इकाई रहा। कंपनी की वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री समीक्षाधीन तिमाही में 1,60,804 इकाई रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,32,229 इकाई थी।

दोपहिया वाहनों की बिक्री बढ़ने से टीवीएस का लाभ भी बढ़ा

चेन्नई की वाहन दिग्गज टीवीएस मोटर कंपनी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 59 फीसदी बढ़ा है। दोपहिया वाहनों की बिक्री बढ़ने से कंपनी का शुद्ध लाभ अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बढ़कर 478.75 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 300.89 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी का परिचालन से राजस्व भी 25 फीसदी बढ़कर 10,113.94 करोड़ रुपये रहा, जबकि बीते वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही यह 8,066.13 करोड़ रुपये राह। कंपनी का परिचालन से एबिटा भी 40 फीसदी बढ़कर 924 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की तीसरी तिमाही में यह 659 करोड़ रुपये था।

तीसरी तिमाही में सिएट का शुद्ध मुनाफा पांच गुना बढ़ा

आरपीजी समूह के स्वामित्व वाली सिएट का कर पश्चात मुनाफा पांच गुना बढ़ गया। वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (31 दिसंबर को समाप्त तिमाही) में कंपनी का लाभ बढ़कर 181.48 करोड़ रुपये रहा। पिछली तिमाही में कच्चे माल की कीमतों में थोड़ी वृद्धि होने से कंपनी पर मार्जिन का दबाव कम हुआ। सिएट का परिचालन से राजस्व भी पिछले साल के मुकाबले 8.6 फीसदी बढ़कर 2,963.14 करोड़ रुपये रहा।

­डीएलएफ का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 57 प्रतिशत चढ़ा

रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में एकल आधार पर शुद्ध लाभ 57 प्रतिशत उछलकर 463.66 करोड़ रुपये हो गया। बाजार पूंजीकरण के हिसाब से देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ लिमिटेड का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 294.86 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 1,117.40 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 973.89 करोड़ रुपये थी।

डालमिया भारत का शुद्ध लाभ 29 फीसदी बढ़ा

सीमेंट उत्पादक डालमिया भारत का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 29 फीसदी बढ़ गया है। जिंसों की कीमतों में कमी और मात्रात्मक वृद्धि बढ़ने से कंपनी का शुद्ध लाभ अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बढ़ा है। वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में डालमिया भारत का समेकित शुद्ध लाभ पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 29 फीसदी बढ़कर 263 करोड़ रुपये रहा। इसी अवधि के दौरान कंपनी का परिचालन से राजस्व भी 7 फीसदी बढ़कर 3,600 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने बताया कि उसका एबिटा 775 करोड़ रुपये था, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 20.3 फीसदी अधिक है। समीक्षाधीन तिमाही में मात्रात्मक वृद्धि पिछले साल के मुकाबले 8.1 फीसदी बढ़कर 68 लाख टन रही। कंपनी ने विश्लेषकों की उम्मीदों से दमदार प्रदर्शन किया। ब्लूमबर्ग पोल में 18 विश्लेषकों ने 3523 करोड़ रुपये राजस्व रहने का अनुमान लगाया था और 16 विश्लेषकों का कहना था कि कंपनी की समायोजित शुद्ध आय 244 करोड़ रुपये रहेगी।

हिताची एनर्जी को 23 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

हिताची एनर्जी इंडिया का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर तिमाही) में कई गुना होकर 23 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बयान में कहा, ‘कंपनी का शुद्ध लाभ (कर पश्चात लाभ) 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त तीसरी तिमाही में कई गुना होकर 23 करोड़ रुपये रहा।’ कंपनी का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4.6 करोड़ रुपये था।

हिताची एनर्जी इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी एन वेणु ने बयान में कहा, ‘उभरते ऊर्जा परिदृश्य की जटिलताओं से निपटने में प्रौद्योगिकियां और बाजार नवाचार महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इनसे विभिन्न क्षेत्रों में ऊर्जा परिवर्तन की गति में और तेजी आई है, जिससे हमें इस तिमाही में अपनी वृद्धि बनाए रखने में मदद मिली है।’

कंपनी की आमदनी आलोच्य तिमाही में बढ़कर 1,276.4 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,041 करोड़ रुपये थी। कंपनी को समीक्षाधीन तिमाही में 1,235 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले, जबकि दिसंबर, 2022 तिमाही में 1,222.1 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले थे।

सीजी पावर ऐंड इंडस्ट्रियल का शुद्ध लाभ 216.47 करोड़ रुपये

सीजी पावर ऐंड इंडस्ट्रियल सॉल्युशंस लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध लाभ (कर पश्चात लाभ) 216.47 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। कंपनी का बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध लाभ 242.75 करोड़ रुपये रहा था।

मुरुगप्पा समूह की कंपनी ने बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तीन तिमाहियों के लिए उसका एकल आधार पर शुद्ध लाभ बढ़कर 763.77 करोड़ रुपये रहा, जो बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में 545.13 करोड़ रुपये था।

आलोच्य तिमाही में एकल आधार पर कुल आमदनी बढ़कर 1,914.86 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,680.30 करोड़ रुपये थी। चालू वित्त वर्ष की पहली तीन तिमाहियों के लिए एकल आधार पर कुल आमदनी बढ़कर 5,623.14 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,856.96 करोड़ रुपये थी।

टेक महिंद्रा का मुनाफा 60 प्रतिशत घटा

टेक महिंद्रा का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में 60 प्रतिशत गिरकर 510.4 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। टेक महिंद्रा का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,296.6 करोड़ रुपये जबकि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर, 2023) में 493.9 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने बयान में कहा कि उसकी कुल परिचालन आय आलोच्य तिमाही में 4.6 प्रतिशत गिरकर 13,101 करोड़ रुपये रह गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,734 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी ने बताया कि उसके परिचालन लाभ में भारी गिरावट आई है और मार्जिन 12 प्रतिशत से घटकर 5.4 प्रतिशत रह गया है। बीएसई पर कंपनी का शेयर 3.09 प्रतिशत बढ़कर 1,407.75 रुपये पर बंद हुआ।

आईओसी को 8,063 करोड़ का लाभ

सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) का एकल आधार पर शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर तिमाही बढ़कर 8,063.39 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी को 448.01 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

हालांकि, चालू वित्त वर्ष की दूसरी यानी सितंबर तिमाही के 12,967.32 करोड़ रुपये के मुकाबले तीसरी तिमाही का मुनाफा काफी कम रहा है। आईओसी के लाभ में वृद्धि का कारण विपणन मार्जिन बढ़ना है।

कच्चे तेल के दाम में नरमी के बावजूद पेट्रोल और डीजल के दाम की समीक्षा नहीं होने से विपणन मार्जिन बढ़ा है। इससे कंपनी को 2022-23 में दाम ऊंचे होने के कारण जो नुकसान हुआ था, उसकी भरपाई में मदद मिली।

First Published : January 24, 2024 | 10:51 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)