दवा कंपनी अरबिन्दो को दक्षिणी अफ्रीका के मेडिसिन कंट्रोल काउसिंल की ओर से वहां तीन औषधियों के उत्पादन और विपणन की की अनुमति मिली है।
कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि उसे दक्षिण अफ्रीका में तीन दवाओं के कारोबार करने की मंजूरी मिली है। इन दवाओं में ओरो केफेपाइम, लोक्सिप और केयसल शामिल है।
ओरो केफेपाइम और लोक्सिप दवा का इस्तेमाल इन्फेक्शन दूर करने के लिए किया जाता है जबकि केयसिल का प्रयोग उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करने में होता है।
कंपनी को अभी तक एमसीसी की ओर से कुल 41 दवाओं के कारोबार की मंजूरी मिल चुकी है।
