स्पा क्षेत्र की कंपनी एशियन रूट्स ने बताया कि उसे बेस्ट लग्जरी डे स्पा और बेस्ट थेरापिस्ट खंडों में एशिया स्पा अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
एशियन रूट्स के मुताबिक वार्षिक एशिया स्पा अवार्ड एशिया क्षेत्र में स्पा कारोबार को बढ़ावा देने में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जाता है।
एशियन रूट्स बाली, जापान और थाइलैंड में विभिन्न स्पा सेवाएं उपलब्ध कराती है।
