कम से कम 10 ब्रोकरेज फर्मों ने सप्ताहांत के दौरान कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) के लिए अपना कीमत लक्ष्य अनुमान (औसत 1,670 रुपये) बढ़ाया है, क्योंकि टूथपेस्ट दिग्गज ने मुनाफा वृद्घि मजबूत बनाने के अपने प्रयास तेज कर दिए हैं।
कोलगेट की बिक्री में वित्त वर्ष 2008- वित्त वर्ष 2014 के दौरान 9 प्रतिशत से 14 प्रतिशत के बीच की वृद्घि के बाद यह घटकर वित्त वर्ष 2015-वित्त वर्ष 2020 के दौरान -1.5 प्रतिशत और 5.5 प्रतिशत रह गई। इसे देखते हुए ब्रोकरों द्वारा इस शेयर का कीमत लक्ष्य बढ़ाना एक आश्चर्य के तौर पर सामने आया है। वित्त वर्ष 2008-वित्त वर्ष 2014 की ऊंची वृद्घि दरों की एक मुख्य वजह यह रही कि कंपनी ने पहुंच दर बढ़ाने पर जोर दिया, जो कोलगेट के ब्रांडों के लिए 88 प्रतिशत की ऊंचाई पर पहुंच गई थी। कंपनी के प्रबंधन ने यह स्वीकार किया है कि इस तरह की ऊंची वृद्घि को कायम रख पाना मुश्किल लग रहा है, और इसे उत्पाद नवाचार तथा वितरण सुधार से मदद मिल सकेगी। कोलगेट ने प्लेटफॉर्मों (खास ब्रांड के तहत उत्पादों की रेंज विकसित कर, ग्राहकों के साथ पहुंच बढ़ाकर) के जरिये उत्पाद नवाचार पर ध्यान बढ़ाया है। इस रणनीति के तहत कंपनी ने नई पैकेजिंग के साथ ‘वेदशक्ति’ ब्रांड को उन्नत बनाया है और ओरल केयर श्रेणियों में विस्तार तथा कई नए उत्पादों को पेश करने की योजना बनाई है।
कोटक सिक्योरिटीज का कहना है, ‘ज्यादातर एनपीडी (नई उत्पाद पेशकश) नाइश सेगमेंट में हैं, इससे स्पष्ट संकेत मिलता है कि कंपनी का ध्यान ओरल केयर श्रेणी में बड़ा दांव लगाने पर है।’
कोलगेट अपनी ई-कॉमर्स टीम को लगातार मजबूत बना रही है, सभी प्लेटफॉर्मों में अपनी उपस्थिति बढ़ा रहीहै, और उसने डेटा एनालिटिक्स तथा उत्पाद उपलब्धता पर अपना ध्यान बढ़ाया है। उसका ई-कॉमर्स व्यवसय पिछले चार वर्षों के दौरान 11 गुना बढ़ा है, और 2020 में उसने इस साल अब तक के आधार पर 13 प्रतिशत की बाजार भागीदारी वृद्घि दर्ज की है। भले ही कंपनी का ध्यान वृद्घि पर बना हुआ है लेकिन उसे सकल मार्जिन भी मौजूदा स्तरों पर कायम रहने की उम्मीद है, क्योंकि 2020-21 की पहली छमाही के मुकाबले विज्ञापन खर्च में संभावित तेजी के बावजूद इसे ब्रांड और एसकेयू मिश्रण में सुधार से मदद मिल रही है। विश्लेषकों का कहना है कि कुल मिलाकर, कंपनी को शानदार बिक्री वृद्घि के साथ साथ मार्जिन वृद्घि की उम्मीद है।
मोतीलाल ओसवाल सिक्यो. ने वित्त वर्ष 2021 और वित्त वर्ष 2022 में कोलगेट की आय 14.3 प्रतिशत और 9.3 प्रतिशत बढऩे का अनुमान जताया है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा है, ‘वित्त वर्ष 2022 और वित्त वर्ष 2023 के लिए 42.6 गुना और 36.4 गुना पीई पर मूल्यांकन खासकर उस व्यवसाय के लिए महंगा नहीं है जो दो अंक में आय वृद्घि दर्ज कर सकता है।
