डायरेक्ट सेलिंग एफएमसीजी कंपनी एमवे इंडिया विज्ञापन और मार्केटिंग के अलावा ई-कॉमर्स के जरिये अपनी पहुंच बढ़ाने की रणनीति पर फिर से योजना बना रही है।
कंपनी उम्मीद करती है कि पोषक और सौंदर्य प्रसाधन उत्पादों के लिए विज्ञापन को और विस्तार किया जाए, ताकि बाजार पर इस श्रेणी में ज्यादा से ज्यादा काबिज हुआ जा सके।
मालूम हो कि कंपनी की कुल आय का आधा इन्हीं उत्पादों से होती है। भारत के 3000 करोड़ रुपये के डायरेक्ट सेलिंग बाजार में एमवे की हिस्सेदारी 33 फीसदी है।
कंपनी अपने उत्पादों की कीमतों में भी इस साल 3 से 5 फीसदी का इजाफा करने पर विचार कर रही है।
कंपनी अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों के लिए प्रीमियम उत्पाद और घरेलू बाजार के लिए सस्ते उत्पादों को बाजार में उतारना जारी रखेगी।
