अंतरराष्ट्रीय बाजार पर छाई मंदी का एमवे इंडिया के कारोबार पर कोई असर नहीं पड़ा है। इसीलिए कंपनी ना तो अपने कर्मचारियों की छंटनी करेगी और ना ही उनके वेतन में कटौती करने की योजना बना रही है।
एमवे इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी विलियम एस पिंकेनी ने बताया, ‘आर्थिक संकट का सबसे ज्यादा असर बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और आईटी सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनियों के कारोबार पर पड़ा है।
एफएमसीजी कंपनी होने के कारण हमारे कारोबार पर इस मंदी का असर अभी तक तो नहीं पड़ा है। यह अलग बात है कि इस मंदी के माहौल में अपनी विकास दर बरकरार रखना हमारे लिए चुनौती है। लेकिन बाकी उद्योगों की तरह हम लागत कम करने के लिए कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना नहीं बना रहे हैं।’
उन्होंने बताया, ‘भारत में अपना कारोबार और बढ़ाने के लिए कंपनी रणनीति बना रही है।