आरपीएल को 84 करोड़ रुपये का मुनाफा
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहयोगी इकाई रिलायंस पेट्रोलियम को मार्च में खत्म तिमाही में 84 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। कंपनी की कुल बिक्री इस तिमाही में 3,678 करोड़ रुपये रही।
कंपनी के मुताबिक, चूंकि देश के पश्चिमी इलाके में उसकी रिफाइनरी ने 15 मार्च से अपना उत्पादन शुरू किया है, इस वजह से बीते वित्त वर्ष के आंकड़े अब तक उपलब्ध नहीं हो सके हैं। बीती तिमाही में इस रिफाइनरी ने कुल 36 लाख टन के कच्चे तेल का संवर्द्धन किया।
आरपीएल अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कहा, ”आरपीएल रिफाइनरी ने सफलतापूर्वक शुरुआत की है। इसने कम समय में ही अपना परिचालन कार्य सफलतापूर्वक स्थिर कर लिया है।”
आरआईआईएल का शुध्द मुनाफा बढ़ा
मुकेश अंबानी समूह की रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर (आरआईआईएल) का 31 मार्च 2009 को समाप्त चौथी तिमाही में शुध्द मुनाफा मामूली बढ़ोतरी के साथ 6.46 करोड़ रुपये हो गया।
पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 6.42 करोड़ रुपये था। आरआईआईएल के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2008-09 के लिए 3.50 रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने की घोषणा की है।
आर पावर का मुनाफा बढ़कर 245 करोड़ रुपये
अनिल अंबानी की रिलायंस पावर का शुद्ध मुनाफा बढ़कर मार्च 2009 में खत्म वित्त वर्ष में 244.5 करोड़ रुपये हो गया। इसके ठीक साल भर पहले आर पावर को 85.37 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कई ऊर्जा परियोजनाएं शुरू करने जा रही आरपावर को पिछले वित्त वर्ष में कुल 360.38 करोड़ रुपये की कुल आय हुई।
कंपनी ने बताया कि फरवरी 2008 में लाए गए आईपीओ के बूते उसके पास फिलहाल 10,334 करोड़ रुपये का नगद भंडार है। बीते वित्त वर्ष में कंपनी का कुल खर्च 103.35 करोड़ रुपये रहा, जो उसके एक साल पहले की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा है। आर पावर के मुताबिक, आईपीओ से उगाहे गए धन में से उसने 2,948 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर लिया है।
आरएनआरएल का मुनाफा भी और बढ़ा
अनिल समूह की कंपनी रिलायंस नैचुरल रिसोर्सेज लि. ने 31 मार्च 2009 को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान 71. 54 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ कमाया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 4.32 प्रतिशत ज्यादा है। इससे पिछले वित्त वर्ष में उसका शुध्द मुनाफा 68.58 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की संचयी आय 14.06 फीसदी के इजाफे के साथ 418.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
