facebookmetapixel
ईलॉन मस्क की Starlink भारत में उतरने को तैयार! 9 शहरों में लगेगा इंटरनेट का नया नेटवर्कट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तोड़ी, TV ad के चलते किया फैसला‘ऐड गुरु’ पियूष पांडे का 70 साल की उम्र में निधन, भारत के विज्ञापन जगत को दिलाई नई पहचानसोने-चांदी की कीमतों में आई नरमी, चेक करें MCX पर आज का भावMaruti और Mahindra पर दांव, Tata पर सतर्क – Auto sector पर मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट चर्चा मेंट्रंप 2028 में फिर बनेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति? स्टीव बैनन ने दिया बड़ा बयानRailway Company देने जा रही है बड़ा डिविडेंड! जानिए कब है रिकॉर्ड डेट और कैसे मिलेगा फायदा₹6,500 लगाकर ₹8,400 तक कमाने का मौका! निफ्टी पर HDFC Securities ने सुझाई बुल स्प्रेड रणनीतिDelhi Weather Update: दिल्ली में ‘बहुत खराब’ AQI, स्मॉग के बीच दिल्ली में हो सकती है कृत्रिम बारिशStock Market Update: सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की गिरावट, मिडकैप शेयरों में बढ़त; BDL और नाल्को पर नजर

Airtel और Perplexity ने मिलाया हाथ, 36 करोड़ ग्राहकों को मिलेगा पर्प्लेक्सिटी प्रो का सालभर फ्री एक्सेस

Airtel- Perplexity partnership: 17,000 रुपये का सालाना सब्सक्रिप्शन अब एयरटेल ग्राहकों के लिए बिल्कुल मुफ्त

Last Updated- July 17, 2025 | 5:46 PM IST
Airtel and PerPlexity

Airtel- Perplexity partnership: टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने पर्प्लेक्सिटी (Perplexity) के साथ हाथ मिलाया है। इस साझेदारी के तहत एयरटेल अपने सभी 36 करोड़ ग्राहकों को पर्प्लेक्सिटी प्रो का 12 महीने का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध कराएगा। इस सब्सक्रिप्शन की ग्लोबल कीमत 17,000 रुपये सालाना है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह भारत में किसी टेलीकॉम कंपनी और जनरेटिव एआई के बीच यह अपनी तरह की पहली साझेदारी है।

क्या है पर्प्लेक्सिटी?

पर्प्लेक्सिटी एक एडवांस जनरेटिव एआई टूल है, जो पारंपरिक सर्च इंजन के मुकाबले कहीं ज्यादा तेज, सटीक और गहराई से रिसर्च किए गए जवाब, यूजर को संवाद शैली में उपलब्ध कराता है। यह केवल वेबसाइट लिंक्स दिखाने की बजाय ऐसा उत्तर देता है, जिसे सीधे पढ़ा और समझा जा सके और जिसे यूजर अपनी जरूरत के अनुसार एआई से संवाद कर और बेहतर बना सकता है।

Also Read: MRF का शेयर ₹1.5 लाख पार! 5 दिग्गज स्टॉक्स जो निवेशकों को बना रहे हैं मालामाल – जानिए टारगेट प्राइस

17,000 रुपये का सालाना सब्सक्रिप्शन

पर्प्लेक्सिटी की एक फ्री सेवा भी मौजूद है, जिसमें बेसिक सर्च फीचर्स मिलते हैं। लेकिन पर्प्लेक्सिटी प्रो वर्जन खासतौर पर प्रोफेशनल्स और हेवी यूजर्स के लिए बनाया गया है। इसमें रोजाना अधिक प्रो सर्च की सुविधा, एडवांस एआई मॉडल्स (जैसे जीपीटी-4.1, क्लॉड आदि) का एक्सेस, मॉडल चयन की सुविधा, डीप रिसर्च, इमेज जनरेशन, फाइल अपलोड व एनालिसिस, और पर्प्लेक्सिटी लैब्स जैसे इनोवेटिव टूल्स मिलते हैं, जो किसी भी विचार को वास्तविकता में बदलने में मदद करते हैं। इस सब्सक्रिप्शन की ग्लोबल कीमत 17,000 रुपये सालाना है।

एयरटेल यूजर्स को कैसे मिलेगा एक्सेस?

कंपनी ने एक रिलीज में बताया कि अब यह 17,000 रुपये की पर्प्लेक्सिटी प्रो सेवा एयरटेल के सभी मोबाइल, वाई-फाई और डीटीएच ग्राहकों को एक साल के लिए मुफ्त में दी जा रही है। ग्राहक एयरटेल थैंक्स एप के जरिए इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्टल ने कहा, “हम पर्प्लेक्सिटी के साथ इस गेम-चेंजर साझेदारी की घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हैं। यह सहयोग करोड़ों यूजर्स को एक शक्तिशाली और रियल टाइम नॉलेज टूल उनके हाथों में मुफ्त उपलब्ध कराएगा। भारत में अपनी तरह की यह पहली जनरेटिव एआई साझेदारी, ग्राहकों को डिजिटल दुनिया के बदलते ट्रेंड्स के साथ आत्मविश्वास और सहजता से आगे बढ़ने में मदद करेगी।”

Also Read: अदाणी ग्रुप का बड़ा फैसला! AWL एग्री में बेचेगी पूरी हिस्सेदारी, स्टॉक्स में दिखी तेज हलचल

पर्प्लेक्सिटी के को-फाउंडर और सीईओ अरविंद श्रीनिवास ने कहा, “यह साझेदारी भारत में और अधिक लोगों — चाहे वह छात्र हों, कामकाजी प्रोफेशनल्स या गृहिणियां — को सटीक, भरोसेमंद और प्रोफेशनल-ग्रेड एआई उपलब्ध कराने का एक शानदार माध्यम है। पर्प्लेक्सिटी प्रो के साथ यूजर्स को जानकारी खोजने, सीखने और अपने काम को करने का एक ज्यादा स्मार्ट और आसान तरीका मिलता है।”

First Published - July 17, 2025 | 5:46 PM IST

संबंधित पोस्ट