एयर इंडिया के पायलटों ने काम रोकने की धमकी दी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 5:11 AM IST

प्रमुख विमानन कंपनी एयर इंडिया के पायलटों ने टीकाकरण में प्राथमिकता दिए जाने की मांग की है। यदि प्रबंधन पायलटों के लिए टीके की खुराक की व्यवस्था करने में विफल रहता है तो उन्होंने काम रोकने की धमकी दी है।
इंडियन कमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन (आईसीपीए) के महासचिव कैप्टन टी प्रवीण कीर्ति ने आज विमानन कंपनी के प्रबंधन को लिखे एक पत्र में कहा है, ‘उड़ान चालक दल के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। उनके लिए कोई बीमा भी नहीं है और वेतन में भारी कटौती की कर दी गई है। ऐसे में हम बिना टीकाकरण के अपने पायलटों की जान को जोखिम में डालने की स्थिति में नहीं हैं। हमारी वित्तीय स्थिति पहले ही खराब हो चुकी है। यदि एयर इंडिया देश भर में 18 वर्ष से अधिक उम्र के उड़ान चालक दल के सदस्यों के लिए प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण शिविर स्थापित करने में विफल रहती है तो हम काम करना बंद कर देंगे।’ आईसीपीए एयर इंडिया के दो पायलट यूनियन में से एक है। यह मुख्य तौर पर एयरबस विमान के पायलटों का प्रतिनिधित्व करता है।
कीर्ति ने कहा है, ‘चालक दल के कई सदस्य कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं और वे ऑक्सीजन सिलिंडर हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अस्पताल में भर्ती की जिम्मेदारी भी हमारे ऊपर छोड़ दी गई है। प्रबंधन हरसंभव अच्छा करने की कोशिश कर रहा है और पत्र एवं परिपत्र जारी कर रहा है जिसका कोई नतीजा नहीं निकला है।’
एयर इंडिया ने इस मुद्दे पर कोई जवाब नहीं दिया।
पिछले सप्ताह नागर विमानन सचिव टीके पांडे ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर विमानन कर्मचारियों को टीकाकरण के प्राथमिकता वाले समूह में रखने पर विचार करने का आग्रह किया था। विमानन कंपनी ने भी राज्यों से इसी तरह का अनुरोध किया है।

First Published : May 4, 2021 | 11:56 PM IST