facebookmetapixel
1 फरवरी से सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला और तंबाकू उत्पाद होंगे महंगे, GST बढ़कर 40% और एक्साइज-हेल्थ सेस लागूGST Collections: ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन दिसंबर में 6% बढ़कर ₹1.74 लाख करोड़, घरेलू रेवेन्यू पर दबाव2026 में ये 5 शेयर कराएंगे अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, 35% तक अपसाइड के टारगेटसेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स किसी रोलर-कोस्टर से कम नहीं, 2026 के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की स्ट्रैटेजीतरुण गर्ग बने ह्युंडै मोटर इंडिया के MD & CEO, पहली बार भारतीय को मिली कमानरुपये की कमजोरी, बाजार की गिरावट का असर; 2025 में सिमटा भारत के अरबपतियों का क्लबVodafone Idea Share: 50% टूट सकता है शेयर, ब्रोकरेज ने चेताया; AGR मामले में नहीं मिली ज्यादा राहत2026 में 1,00,000 के पार जाएगा सेंसेक्स ? एक्सपर्ट्स और चार्ट ये दे रहे संकेतसिगरेट पर एडिशनल एक्साइज ड्यूटी, 10% तक टूट ITC और गोडफ्रे फिलिप्स के शेयर; 1 फरवरी से लागू होंगे नियमहोटलों को एयरलाइंस की तरह अपनाना चाहिए डायनेमिक प्राइसिंग मॉडल: दीक्षा सूरी

Adani Enterprises एनसीडी से जुटाएगी 800 करोड़ रुपये

कंपनी ने एनसीडी की पेशकश के दौरान कहा कि यह निर्गम 4 सितंबर को खुलेगा और 17 सितंबर को बंद होगा। इसमें समय से पहले बंद करने या विस्तार का विकल्प भी होगा।

Last Updated- August 29, 2024 | 10:38 PM IST
Adani Group

अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) ने आज 800 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए सुरक्षित गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) की सार्वजनिक पेशकश की घोषणा की। कंपनी ने एनसीडी की पेशकश के दौरान कहा कि यह निर्गम 4 सितंबर को खुलेगा और 17 सितंबर को बंद होगा। इसमें समय से पहले बंद करने या विस्तार का विकल्प भी होगा।

अदाणी एंटरप्राइजेज के प्रस्तावित एनसीडी को केयर रेटिंग्स लिमिटेड ने ‘केयर ए+ सकारात्मक’ रेटिंग दी है। अदाणी समूह के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) जुगेशिंदर रॉबी सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इस रेटिंग वाली प्रतिभूतियों को वित्तीय दायित्वों के समय पर भुगतान के लिहाज से पर्याप्त सुरक्षित माना जाता है और इनमें कम ऋण जोखिम होता है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एईएल की इस पेशकश में 80 लाख एनसीडी शामिल होंगे, जिनमें से प्रत्येक का अंकित मूल्य 1,000 रुपये होगा। आधार आकार का निर्गम 400 करोड़ रुपये का है, जिसमें अतिरिक्त 400 करोड़ रुपये (ग्रीनशू विकल्प) तक अतिरिक्त अभिदान का विकल्प भी है। इस तरह इस निर्गम का कुल आकार 800 करोड़ रुपये है।

अदाणी एंटरप्राइजेज ने कहा कि इस निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग सेबी मानकों के अनुरूप मुख्य रूप से मौजूदा ऋण के पूर्ण या आंशिक रूप से पूर्व भुगतान या पुनर्भुगतान (कम से कम 75 प्रतिशत) और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों (25 प्रतिशत तक) के लिए किया जाएगा।

First Published - August 29, 2024 | 10:38 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट