कंपनियां

प्रमोटरों ने खरीदे शेयर, अदाणी एंटरप्राइजेज 2.24 फीसदी चढ़ा

मार्च में अदाणी फैमिली ने पहली बार 1,411 रुपये प्रति शेयर पर बिक्री की थी, वहीं 28 जून को शेयरों की बिक्री 2,331 रुपये पर की गई।

Published by
देव चटर्जी   
Last Updated- August 22, 2023 | 10:03 PM IST

अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर मंगलवार को 2.24 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,697 रुपये पर पहुंच गया क्योंकि समूह की प्रवर्तक इकाइयों ने पिछले कुछ दिनों में बाजार से 6,347 करोड़ रुपये के शेयरों का अधिग्रहण किया है। कंपनी का कुल बाजार मूल्यांकन मंगलवार को बढ़कर 3.07 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

प्रवर्तकों की तरफ से 2.22 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण उनकी तरफ से अदाणी एंटरप्राइजेज के 9,655 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली के कुछ ही दिनों के भीतर हुआ है। प्रवर्तकों ने इस कंपनी की हिस्सेदारी इस साल मार्च व जून में ऑस्ट्रेलिया में सूचीबद्ध निवेश फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स को की थी।

मार्च में अदाणी फैमिली ने पहली बार 1,411 रुपये प्रति शेयर पर बिक्री की थी, वहीं 28 जून को शेयरों की बिक्री 2,331 रुपये पर की गई। इस साल मार्च से शेयरों में सुधार हुआ है क्योंकि प्रवर्तकों ने रकम का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान में किया।

जनवरी में हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद यह पहला लेनदेन है जिसमें फैमिली ने कंपनी की 2.22 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। एक विश्लेषक ने कहा, अदाणी समूह के शेयरों में हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद से सुधार हुआ है और प्रवर्तकों की तरफ से हालिया खरीदारी भरोसा बहाल करने का कदम है। कंपनी ने हाल में बॉन्ड निवेशकों के प्रतिनिधिमंडल को अपने मुंद्रा साइट का दौरा कराया ताकि वह कंपनी के कामकाज से रूबरू करा सके और उनके बीच भरोसा बहाल कर सके।

पिछले हफ्ते प्रवर्तकों ने अदाणी पावर की 8.1 फीसदी हिस्सेदारी जीक्यूजी पार्टनर्स को 9,000 करोड़ रुपये में बेची। फैमिली के पोर्टफोलियो में बदलाव प्रतिष्ठित बुनियादी ढांचा परियोजना मसलन नवी मुंबई एयरपोर्ट व गंगा एक्सप्रेसवे को तय समयसीमा से पहले पूरा करने की योजना के बीच हुआ है।

दोनों परियोजनाएं 20-20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की है। जून तिमाही के नतीजों के बाद अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा था कि ये नतीजे अदाणी समूह के मजबूत परिचालन व वित्तीय कामयाबी को वैधता प्रदान करते हैं।

First Published : August 22, 2023 | 10:02 PM IST