ऐबट पर 5 वर्ष का प्रतिबंध

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 6:25 PM IST

तमिलनाडु मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन (टीएनएमएससी) ने अपनी निविदा प्रक्रिया में हिस्सा लेने के दौरान कथित रूप से ‘तथ्य छिपाने’ के मामले में फार्मा क्षेत्र की दिग्गज ऐबट हेल्थकेयर को पांच साल के लिए कालीसूची में डाल दिया है। कंपनी ने कथित तौर पर तमिलनाडु की खरीद एजेंसी की निविदा प्रक्रिया में इस जानकारी का खुलासा किए बिना भाग लिया था कि इसे स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) और कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) जैसी केंद्रीय खरीद एजेंसियों द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया था। टीएनएमएससी के प्रबंध निदेशक दीपक जैकब ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि यह कार्रवाई एक प्रक्रिया के रूप में थी जिसका पालन किया गया था।

First Published : June 9, 2022 | 12:57 AM IST