राष्ट्रीय कंपनी कानून पंचाट (एनसीएलटी) ने 9 नए न्यायिक और 6 नए तकनीकी सदस्यों की नियुक्ति की है। क्षमता में बढ़ोतरी ऐसे समय में की गई है, जब पुराने तमाम मामलों का बोझ और क्षमता कम है। नवनियुक्त सदस्य 5 साल या 65 साल उम्र पूरी होने तक (जो पहले हो) पद पर रहेंगे।
पंचाट में स्वीकृत पदों की कुल संख्या 63 है और इसकी 28 शाखाएं हैं। नई नियुक्तियों के पहले इसकी विभिन्न शाखाओं में 16 न्यायिक सदस्य और 9 तकनीकी सदस्य थे, जो आईबीसी, विलय एवं अधिग्रहण व परिचालन एवं अधिग्रहण और कंपनी कानून मामलों को देखते हैं। पीठ के पास सबसे ज्यादा मामले दिवाला एवं धनशोधन अक्षमता से जुड़े हुए हैं।
