हल्दी में तेजी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 4:25 PM IST

दिल्ली के थोक किराना बाजार में हल्दी की कीमत में 100 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी देखी गई। बाजार सूत्रों के मुताबिक, यह तेजी लिवाली बढ़ने, जबकि आपूर्ति में कमी आने से दर्ज की गई। इसके साथ ही अन्य मसालों की कीमतों में उछाल दर्ज की गई। हल्दी की कीमत 100 रुपये के उछाल के साथ 3,800 से 5,000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गई। कारोबारियों का कहना है कि दक्षिणी राज्यों से हल्दी की आवक में कमी की वजह से यह तेजी आई है।

First Published : March 3, 2008 | 7:23 PM IST