facebookmetapixel
पान मसाला कंपनियों पर सख्ती: 1 फरवरी से रजिस्ट्रेशन, मशीन पर अलग टैक्स व फैक्ट्री में CCTV जरूरीघर में कितना सोना रखना लीगल? जानिए नियमनिर्यातकों को बड़ी राहत: MSME एक्सपोर्टर्स को सस्ता लोन और गारंटी सपोर्ट के लिए ₹7,295 करोड़ का पैकेजSIP Investment: ₹2,000 की मंथली एसआईपी से कितना पैसा बनेगा? 5 से 20 साल की पूरी कैलकुलेशन देखेंNCERT को मिलेगा ‘डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी’ का दर्जा, इसी महीने आ सकता है बड़ा फैसलाShare Market: शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा; सेंसेक्स 573 अंक चढ़ाUpcoming NFO: नया साल, नया जोश; जनवरी में 12 नए फंड होंगे लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरूसरकार एयर और वॉटर प्यूरीफायर पर GST 5% करने की तैयारी में, GST काउंसिल जल्द ले सकती है फैसलास्मोकिंग करने वाले दें ध्यान! 1 फरवरी से महंगी होगी सिगरेट, जानें अब कितना ज्यादा पैसा देना होगामुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की तारीख तय! रूट, स्पीड जान लीजिए

Tomato price: अब तेजी से सस्ता हो रहा है टमाटर, सप्ताह भर में थोक भाव घटकर हुए आधे

इस महीने के शुरुआत में मंडी में टमाटर के थोक भाव 200 रुपये किलो पार कर गए थे, जो अब घटकर 50 से 60 रुपये पर आ चुके हैं

Last Updated- August 17, 2023 | 11:23 PM IST

अब टमाटर के दाम तेजी से गिर रहे हैं। सप्ताह भर में टमाटर के थोक भाव घटकर आधे रह गए हैं। इस माह ये भाव तीन गुना से ज्यादा घट चुके हैं। थोक भाव घटने के साथ ही टमाटर की खुदरा कीमतों में भी गिरावट आने लगी है। जिससे उपभोक्ताओं को टमाटर की महंगाई से राहत मिली है।

सप्ताह भर में टमाटर के थोक भाव घटकर आधे हुए

दिल्ली की आजादपुर मंडी में सप्ताह भर पहले टमाटर के थोक भाव 80 से 120 रुपये किलो थे, जो अब घटकर 50 से 60 रुपये किलो रह गए हैं। मुख्य उत्पादक राज्य महाराष्ट्र की मंडियों में भाव 70 से 90 रुपये से घटकर 40 से 50 रुपये किलो पर आ चुके हैं। आजादपुर मंडी की टमाटर कारोबारी संघ के अध्यक्ष अशोक कौशिक ने बताया कि मंडी में अब महाराष्ट्र व कर्नाटक से टमाटर की आवक तेजी से बढ रही है। आज मंडी में 32 से 35 गाडी टमाटर की आवक हुई, जबकि पिछले सप्ताह 20 से 25 गाडी आवक हो रही थी। पिछले महीने के अंतिम सप्ताह में तो आवक घटकर 10 गाडी से भी कम रह गई थी। कौशिक ने कहा आवक बढ़ने से टमाटर के दाम भी तेजी से गिर रहे हैं। इस महीने के शुरुआत में मंडी में टमाटर के थोक भाव 200 रुपये किलो पार कर गए थे, जो अब घटकर 50 से 60 रुपये पर आ चुके हैं। सप्ताह भर में भाव घटकर आधे रह गए हैं। भारतीय सब्जी उत्पादक संघ के अध्यक्ष श्रीराम गाढवे ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्य टमाटर इलाके नासिक से भी टमाटर की आवक जोर पकड़ने लगी है। जिससे महाराष्ट्र समेत देश भर में टमाटर के दाम तेजी से गिर रहे हैं।

महीने भर में टमाटर के भाव सामान्य होने की उम्मीद

कौशिक ने कहा कि इस महीने के आखिर तक टमाटर के भाव घटकर 20 से 25 रुपये किलो तक आ सकते हैं। गाढवे के मुताबिक महीने भर में मंडियों में टमाटर के थोक भाव घटकर 15 रुपये किलो तक आने की संभावना है। जिससे अभी तक उपभोक्ताओं की जेब ढीली कर रहा टमाटर फिर किसानों की मुश्किलें बढाने लगेगा क्योंकि भाव कम मिलने से किसानों को नुकसान होगा।

खुदरा बाजार में भी सस्ता हुआ टमाटर

देश भर के ज्यादातर खुदरा बाजारों में टमाटर 80 से 100 रुपये किलो बिक रहा है। हालांकि सरकार 50 रुपये किलो की रियायती दर पर टमाटर की बिक्री कर रही है। उपभोक्ता मामलों के विभाग के अनुसार आज देश भर में टमाटर की औसत खुदरा कीमत 101 रुपये किलो दर्ज की गई, जबकि सप्ताह भर पहले ये कीमत 129.39 रुपये किलो थी। 6 अगस्त को देश भर में टमाटर की औसत कीमत 140.80 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई थी। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल खुदरा बाजार में टमाटर 257 रुपये किलो तक बिक चुका है।

First Published - August 17, 2023 | 6:45 PM IST

संबंधित पोस्ट