facebookmetapixel
Bihar Elections 2025: महागठबंधन का घोषणा पत्र, परिवार के एक सदस्य को नौकरी; शराबबंदी की होगी समीक्षासर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा अनौपचारिक नौकरियां, कम वेतन के जाल में फंसे श्रमिकदिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहतरिलायंस जल्द करेगी जियो आईपीओ का रोडमैप फाइनल, आकार और लीड बैंकर पर निर्णय साल के अंत तक!आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को राहत, एनसीएलएटी ने ईजीएम पर रोक से किया इनकारQ2 Results: टीवीएस मोटर का मुनाफा 42% बढ़ा, रेमंड रियल्टी और अदाणी ग्रीन ने भी दिखाया दम; बिड़ला रियल एस्टेट को घाटाBS BFSI 2025: आ​र्थिक मुद्दों पर बारीकी से मंथन करेंगे विशेषज्ञ, भारत की वृद्धि को रफ्तार देने पर होगी चर्चाईवी तकनीक में कुछ साल चीन के साथ मिलकर काम करे भारत : मिंडा

Tomato price: अब तेजी से सस्ता हो रहा है टमाटर, सप्ताह भर में थोक भाव घटकर हुए आधे

इस महीने के शुरुआत में मंडी में टमाटर के थोक भाव 200 रुपये किलो पार कर गए थे, जो अब घटकर 50 से 60 रुपये पर आ चुके हैं

Last Updated- August 17, 2023 | 11:23 PM IST

अब टमाटर के दाम तेजी से गिर रहे हैं। सप्ताह भर में टमाटर के थोक भाव घटकर आधे रह गए हैं। इस माह ये भाव तीन गुना से ज्यादा घट चुके हैं। थोक भाव घटने के साथ ही टमाटर की खुदरा कीमतों में भी गिरावट आने लगी है। जिससे उपभोक्ताओं को टमाटर की महंगाई से राहत मिली है।

सप्ताह भर में टमाटर के थोक भाव घटकर आधे हुए

दिल्ली की आजादपुर मंडी में सप्ताह भर पहले टमाटर के थोक भाव 80 से 120 रुपये किलो थे, जो अब घटकर 50 से 60 रुपये किलो रह गए हैं। मुख्य उत्पादक राज्य महाराष्ट्र की मंडियों में भाव 70 से 90 रुपये से घटकर 40 से 50 रुपये किलो पर आ चुके हैं। आजादपुर मंडी की टमाटर कारोबारी संघ के अध्यक्ष अशोक कौशिक ने बताया कि मंडी में अब महाराष्ट्र व कर्नाटक से टमाटर की आवक तेजी से बढ रही है। आज मंडी में 32 से 35 गाडी टमाटर की आवक हुई, जबकि पिछले सप्ताह 20 से 25 गाडी आवक हो रही थी। पिछले महीने के अंतिम सप्ताह में तो आवक घटकर 10 गाडी से भी कम रह गई थी। कौशिक ने कहा आवक बढ़ने से टमाटर के दाम भी तेजी से गिर रहे हैं। इस महीने के शुरुआत में मंडी में टमाटर के थोक भाव 200 रुपये किलो पार कर गए थे, जो अब घटकर 50 से 60 रुपये पर आ चुके हैं। सप्ताह भर में भाव घटकर आधे रह गए हैं। भारतीय सब्जी उत्पादक संघ के अध्यक्ष श्रीराम गाढवे ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्य टमाटर इलाके नासिक से भी टमाटर की आवक जोर पकड़ने लगी है। जिससे महाराष्ट्र समेत देश भर में टमाटर के दाम तेजी से गिर रहे हैं।

महीने भर में टमाटर के भाव सामान्य होने की उम्मीद

कौशिक ने कहा कि इस महीने के आखिर तक टमाटर के भाव घटकर 20 से 25 रुपये किलो तक आ सकते हैं। गाढवे के मुताबिक महीने भर में मंडियों में टमाटर के थोक भाव घटकर 15 रुपये किलो तक आने की संभावना है। जिससे अभी तक उपभोक्ताओं की जेब ढीली कर रहा टमाटर फिर किसानों की मुश्किलें बढाने लगेगा क्योंकि भाव कम मिलने से किसानों को नुकसान होगा।

खुदरा बाजार में भी सस्ता हुआ टमाटर

देश भर के ज्यादातर खुदरा बाजारों में टमाटर 80 से 100 रुपये किलो बिक रहा है। हालांकि सरकार 50 रुपये किलो की रियायती दर पर टमाटर की बिक्री कर रही है। उपभोक्ता मामलों के विभाग के अनुसार आज देश भर में टमाटर की औसत खुदरा कीमत 101 रुपये किलो दर्ज की गई, जबकि सप्ताह भर पहले ये कीमत 129.39 रुपये किलो थी। 6 अगस्त को देश भर में टमाटर की औसत कीमत 140.80 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई थी। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल खुदरा बाजार में टमाटर 257 रुपये किलो तक बिक चुका है।

First Published - August 17, 2023 | 6:45 PM IST

संबंधित पोस्ट