कमोडिटी

रुपया 85 के नीचे, विदेशी बैंकों की डॉलर बिकवाली से बाजार में हलचल

भारतीय रिजर्व बैंक ने खुले बाजार परिचालन (ओएमओ) नीलामी के जरिये 1.25 लाख करोड़ रुपये मूल्य की सरकारी प्रतिभूतियां खरीदने की घोषणा की है।

Published by
अंजलि कुमारी   
Last Updated- April 28, 2025 | 11:34 PM IST

शेयर बाजार में मजबूत लिवाली और कुछ विदेशी बैंकों द्वारा डॉलर की बिकवाली से डॉलर के मुकाबले रुपया आज कारोबार के दौरान सुधरकर 84.96 प्रति डॉलर पर आ गया था। मगर कारोबार की समा​प्ति पर उसने अपनी थोड़ी बढ़त गंवा दी और 85.03 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बीते शुक्रवार को रुपया 85.49 पर बंद हुआ था।

आईएफए ग्लोबल में मुख्य कार्या​धिकारी अ​भिषेक गोयनका ने कहा, ‘शेयर बाजार के शानदार प्रदर्शन से रुपये में अप्रत्या​शित मजबूती आई है। विदेशी निवेशकों की लिवाली से भी बाजार और रुपये को दम मिला।’ डॉलर इंडेक्स 0.1 फीसदी गिरकर 99.6 पर आ गया। निजी बैंक के एक डीलर ने कहा, ‘विदेशी बैंकों ने आज डॉलर की बिकवाली की।’ दूसरी ओर विदेशी बैंक लगातार सरकारी प्रतिभूतियों की मुनाफे में बिकवाली कर रहे हैं जिससे बॉन्ड यील्ड 4 आधार अंक बढ़ गई। बेंचमार्क यील्ड 6.40 फीसदी पर बंद हुई जो शुक्रवार को 6.36 फीसदी थी।

भारतीय रिजर्व बैंक ने खुले बाजार परिचालन (ओएमओ) नीलामी के जरिये 1.25 लाख करोड़ रुपये मूल्य की सरकारी प्रतिभूतियां खरीदने की घोषणा की है। यह नीलामी 6, 9, 15 और 19 मई को चार किस्तों में की जाएगी। बॉन्ड बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि इससे बाजार में तेजी आएगी तथा बॉन्ड यील्ड करीब 3 से 4 आधार अंक घट सकती है। 

First Published : April 28, 2025 | 10:54 PM IST