facebookmetapixel
GST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तारहाइब्रिड निवेश में Edelweiss की एंट्री, लॉन्च होगा पहला SIFएफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकता

जीएम सरसों को मंजूरी देने में नियामकीय चूक

जीएईसी की मंजूरी में स्थापित नियामकीय मानकों के उल्लंघन का एक उदाहरण देते हुए संगठन ने कहा कि पैनल में कोई स्वास्थ्य विशेषज्ञ नहीं था, जिसने जीएम सरसों को पर्यावरण संबंधी मंजूरी दी है।

Last Updated- January 06, 2023 | 10:57 PM IST
Mustard seeds

जीएम मुक्त भारत से जुड़े संगठन ने आज आरोप लगाया कि जीएम सरसों (डीएमएच-11) को पर्यावरण संबंधी मंजूरी देने में जेनेटिक इंजीनियरिंग अप्रेजल समिति (जीईएसी) ने देश में स्थापित नियामकीय मानकों से कम से कम 15 बार समझौता किया है।
संगठन की कविता कुरुगंती ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए संवादताताओं से कहा, ‘यह मंजूरी भारत के सीमित जैव सुरक्षा नियमों की विफलता को दिखाती है। इसे नियामकीय व्यवस्था में गंभीर कमियों का पता चलता है। इसे मंजूरी देकर सार्वजनिक स्वास्थ्य, पर्यावरण की सुरक्षा और सामाजिक-आर्थिक विचारों को नियामकों व भारत सरकार ने गंभीर खतरे में डाल दिया है।’
रिपोर्ट ऐसे समय में जारी की गई है, जब उच्चतम न्यायालय कुछ दिन बाद मामले की सुनवाई करने जा रहा है। जीएईसी की मंजूरी में स्थापित नियामकीय मानकों के उल्लंघन का एक उदाहरण देते हुए संगठन ने कहा कि पैनल में कोई स्वास्थ्य विशेषज्ञ नहीं था, जिसने जीएम सरसों को पर्यावरण संबंधी मंजूरी दी है।
इसके बावजूद जीएम सरसों को स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित होने की मंजूरी दे दी है। इसकी जगह जीईएसी में ऐसे लोग हैं, जो इसके डेवलपर रहे हैं और जीएम फसलों की वकालत करते रहे हैं। कविता ने कहा, ‘साफतौर पर यह खिलाड़ी के ही अंपायर भी होने का मामला है।’

First Published - January 6, 2023 | 10:57 PM IST

संबंधित पोस्ट