facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

पंजाब ने 13 दिन में खरीदा 36 लाख टन धान

Last Updated- December 07, 2022 | 11:48 PM IST

पंजाब में मौजूदा खरीफ मार्केटिंग सीजन के पहले 13 दिन में 36 लाख टन धान की खरीद हो चुकी है।


एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि फिलहाल राज्य का फिरोजपुर जिला धान खरीद में सबसे आगे चल रहा है। अधिकारी के मुताबिक मौजूदा सीजन में राज्य में छह सरकारी एजेंसियां धान की खरीद कर रही हैं। रविवार तक सरकारी एजेंसियां और मिलों ने कुल मिलाकर 36,35,551 टन धान की खरीद कर ली है।

उसने बताया कि पनग्रेन नामक एजेंसी ने 8.523 लाख टन, मार्कफेड ने 7.457 लाख टन, पनसुप ने 7.432 लाख टन, पंजाब राज्य भंडारण निगम ने 4.347 लाख टन, पंजाब एग्रो ने 4.058 लाख टन और भारतीय खाद्य निगम ने 45,732 टन धान की खरीदारी अब तक की है।

यही नहीं निजी मिलों द्वारा अब तक 4.08 लाख टन की खरीद हो चुकी है। प्रवक्ता के मुताबिक, इन छह एजेंसियों ने पहले 13 दिन में धान खरीद के एवज में किसानों को 1,818 करोड़ रुपये चुकाए हैं। सबसे ज्यादा धान फिरोजपुर की मंडियों द्वारा की गई है।

फिरोजपुर में तो इस बार रेकॉर्ड 19.166 लाख टन धान की खरीद हुई है। उसके बाद अमृतसर आता है जहां 12.754 लाख धान खरीदा जा चुका है।

First Published - October 14, 2008 | 12:26 AM IST

संबंधित पोस्ट