facebookmetapixel
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अफवाहों का किया खंडन, आईसीसी के अल्टीमेटम की खबरें निराधारकेरल के वायनाड में पेपरलेस कोर्ट की शुरुआत, AI से चलने वाला डिजिटल न्यायालय सिस्टम लागूएक्स की प्रतिक्रिया से असंतुष्ट सरकार, अश्लील सामग्री रोकने की दी चेतावनीनेतन्याहू ने पीएम मोदी से फोन पर की बात, दोनों नेताओं ने आतंक से लड़ने का संकल्प लियारविवार 1 फरवरी को आ सकता है साल 2026 का केंद्रीय बजट, CCPA ने रखा प्रस्तावNSO ने जीडीपी ग्रोथ का अपना पहला अग्रिम अनुमान जारी किया, वृद्धि दर 7.4 फीसदी रहने की आसवर्क फ्रॉम होम को अलविदा: कर्मियों को दफ्तर बुलाने पर आईटी कंपनियों का जोरइंडिगो एंटीट्रस्ट जांच के तहत सरकार ने एयरलाइंस से किराए का डेटा मांगाTata Steel का रिकॉर्ड तिमाही प्रदर्शन, भारत में कच्चा स्टील उत्पादन पहली बार 60 लाख टन के पारलैब-ग्रो डायमंड बाजार में टाइटन की एंट्री, ‘बीयॉन’ ब्रांड से लीडर बनने की तैयारी

भारतीय टमाटर से पाक की मंडियां हुईं लाल

Last Updated- December 07, 2022 | 4:43 PM IST

हिन्दुस्तानी टमाटर इन दिनों पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की मंडियों की भी लाली बढ़ा रहा है। पाकिस्तान से टमाटर की मांग निकलने के कारण पिछले चार-पांच दिनों से टमाटर की कीमत में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है।


टमाटर को पाकिस्तान भेजने का सिलसिला अभी जारी रहेगा और इसकी मात्रा में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है। यह भी संभावना जतायी जा रही है कि जम्मू-कश्मीर में हड़ताल समाप्त होने के बाद वहां से भी टमाटर की मांग होगी। लिहाजा इसके दाम और चढ़ जाएंगे।

आजादपुर मंडी के टमाटर विक्रेताओं के मुताबिक पिछले पांच दिनों से रोजाना 10-12 ट्रक टमाटर पाकिस्तान भेजे जा रहे है। इसके अलावा पंजाब की मंडियों से भी इतनी ही मात्रा में पाकिस्तान के लिए टमाटर की आपूर्ति की जा रही है। एक ट्रक पर 10 टन माल होता है। कारोबारियों ने बताया कि मुख्य रूप से ये टमाटर लाहौर की मंडी में जा रहे हैं। वहां से फिर पाकिस्तान की अन्य मंडियों में इसकी आपूर्ति होती है।

पाकिस्तान से मांग निकलने की वजह से थोक मंडी में टमाटर के भाव 3-4 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ गए हैं। एपीएमसी के सूत्रों के मुताबिक पिछले सप्ताह दिल्ली की मंडी में टमाटर की कीमत 815-900 रुपये प्रति क्विंटल थी जो इस सप्ताह बढ़कर 1150-1200 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर आ गयी है। मंगलवार को आजादपुर मंडी में टमाटर की कीमत 275-300 रुपये प्रति 25 किलोग्राम रही।

पंजाब में टमाटर के भाव पिछले सप्ताह के मुकाबले लगभग 250 रुपये प्रति क्विंटल के उछाल के साथ 1018 रुपये के स्तर पर आ गए हैं। टमाटर विक्रेता संघ के कार्यकारिणी सदस्य अनिल मल्होत्रा कहते हैं, ‘कीमत अभी और चढ़ेगी क्योंकि रोजाना पाकिस्तान जाने वाले गाड़ियों की संख्या 20 तक जा सकती है।

पाकिस्तान में टमाटर की उपज कम है।’ उन्होंने बताया कि पिछले साल तो लगातार 8 महीनों तक पाकिस्तान के लिए टमाटर की आपूर्ति की गयी। कारोबारियों ने बताया कि टमाटर से लदे ट्रक अटारी तक जाते हैं और फिर वहां से पाकिस्तान के ट्रकों पर उसे लोड कर दिया जाता है।

First Published - August 13, 2008 | 12:39 AM IST

संबंधित पोस्ट