कमोडिटी

LPG Price Hike: होली से पहले आम आदमी की जेब पर महंगाई की मार, घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर हुए महंगे

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- March 01, 2023 | 10:15 AM IST

LPG Price Hike: महीने की पहली तारीख को आम जनता के लिए बुरी खबर। घरेलू गैस सिलेंडर और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी कर दी गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने रसोई गैस की कीमतों में 50 रुपए बढ़ोतरी कर दी है। वहीं, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब 350.50 रुपये और महंगा हो गया।

साल 2022 में रसोई गैस की कीमतों में 150 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी और कामर्शियल गैस सिलेंडर 25 रुपये महंगे हुए थे। बता दें कि रसोई गैस की कीमतों में 6 जुलाई 2022 के बाद से कीमतों में अब इजाफा किया गया है।

क्या हैं नए दाम?

होली से कुछ दिन पहले आम जनता महंगाई को झटका लगा है। आज से 14.2 किलो वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर खरीदने के लिए आम जनता को 1103 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, 19 Kg वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के लिए 2119.50 रुपये चुकाने होंगे।

बता दें कि एलपीजी गैस सिलेंडर की नई कीमतें आज यानी 1 मार्च से लागू हो गई हैं।

इन महानगरों में चेक करें घरेलू सिलेंडर रेट

दिल्ली में रसोई गैस के नए दाम- 1103 रुपये
मुंबई में रसोई गैस के नए दाम- 1102.50 रुपये
कोलकाता में रसोई गैस के नए दाम- 1129 रुपये

इन महानगरों में चेक करें कमर्शियल सिलेंडर रेट

दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर के नए दाम- 2119.5 रुपये
मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर के नए दाम- 2071.5 रुपये
कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर के नए दाम- 2221.5 रुपये
चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर के नए दाम- 2268 रुपये

इसके अलावा विमान ईंधन की कीमत 4,606.50 रुपये प्रति किलोलीटर घटाकर 1,07,750.27 रुपये प्रति किलोलीटर कर दी गई।

First Published : March 1, 2023 | 9:34 AM IST