facebookmetapixel
ट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्टअमेरिका का वेनेजुएला पर बड़ा हमला: राजधानी काराकास हुए कई जोरदार धमाके, देश में इमरजेंसी लागूStock Split: एक शेयर टूटेगा 10 भाग में! A-1 Ltd का छोटे निवेशकों को तोहफा, निवेश करना होगा आसानBonus Stocks: अगले हफ्ते दो कंपनियां देंगी बोनस, निवेशकों को बिना लागत मिलेंगे एक्स्ट्रा शेयरअंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए राहत, रेड चैनल पर कस्टम्स अधिकारी अब हर कदम करेंगे रिकॉर्ड!Zomato CEO ने गिग वर्क मॉडल का बचाव किया, कहा 10.9% बढ़ी कमाईApple ने भारत में बनाई एंकर वेंडर टीम, ₹30,537 करोड़ का निवेश; 27 हजार से अधिक को मिलेगा रोजगारप्राइवेट बैंक बने पेंशन फंड मैनेजर, NPS निवेशकों को मिलेंगे ज्यादा विकल्पअश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेश

Gold-Silver Price Today: सोने के भाव आसमान पर, चांदी हुई सस्ती; खरीदारी से पहले जानें आज के रेट

Gold-Silver Price: घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 1,06,000 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,24,400 रुपये के करीब कारोबार करते दिखे

Last Updated- September 03, 2025 | 10:31 AM IST
Gold investment
Representative Image

Gold-Silver Price Today: घरेलू बाजार में सोने के भाव लगातार रिकॉर्ड बना रहे हैं। आज वायदा कारोबार में सोने के भाव ने फिर नया रिकॉर्ड बना लिया। चांदी के वायदा भाव मंगलवार को सर्वोच्च शिखर छूने के बाद आज नरमी के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 1,06,000 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,24,400 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सोना हुआ महंगा

सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट आज 407 रुपये की तेजी के साथ 1,06,199 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,05,792 रुपये था।  खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 268 रुपये की तेजी के साथ 1,06,060 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,06,199 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,05,925 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस महीने 1,06,199 के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी के बाद गिरावट

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। मंगलवार को इसके भाव सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे।  MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 89 रुपये की गिरावट के साथ 1,24,441 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,24,530 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 98 रुपये की गिरावट के साथ 1,24,432 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,24,566  रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,24,348 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस महीने  1,25,249 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चढ़े सोना चांदी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव में तेजी देखी जा रही है।  Comex पर सोना 3,600 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,592.20 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 5 डॉलर की तेजी के साथ 3,597.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव ने इस साल 3,616.90 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई छू लिया है। Comex पर चांदी के वायदा भाव 41.15 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 41.07 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.19 डॉलर की तेजी के साथ 41.26 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

MCX, Comes पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 1,06,199 1,05,792 1,06,060
चांदी 1,24,441 1,24,530 1,24,432
Comex Open Last Close LTP
सोना 3,600 3,592.20 3,597.20
चांदी 41.15 41.07 41.26

(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - September 3, 2025 | 10:31 AM IST

संबंधित पोस्ट