facebookmetapixel
20s में अगर ये मनी हैबिट्स सीख लीं, तो 40 तक बन सकते हैं करोड़पतिGold, silver price today: सोने-चांदी की कीमतों में तेजी; MXC पर चेक करें आज का भावGST 2.0 झटका या जैकपॉट? SBI रिपोर्ट ने बताईं कई जरूरी बातेंGST राहत से इंश्योरेंस पॉलिसियों की खरीद टाल सकते हैं ग्राहक, बिक्री में अस्थायी गिरावट संभवGST घटाने को लेकर केंद्र और राज्यों का साझा फैसला: CBIC चेयरमैनऑइल मार्केटिंग कंपनियों पर कम कीमत और ज्यादा जीएसटी की दोहरी मार2 साल में 1136% रिटर्न! अब पहली बार स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड का तोहफा, सितंबर में रिकॉर्ड डेटभारत-सिंगापुर ने बढ़ाई रणनीतिक साझेदारी, 5 अहम समझौतों पर हस्ताक्षरGST 2.0 का स्वागत, लेकिन कुछ राज्यों ने राजस्व हानि पर जताई चिंताकंपनियों में रोमांस: स्पष्ट नियम-कायदे पर बढ़ती सक्रियता

Gold-Silver Price Today: सोने के भाव आसमान पर, चांदी हुई सस्ती; खरीदारी से पहले जानें आज के रेट

Gold-Silver Price: घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 1,06,000 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,24,400 रुपये के करीब कारोबार करते दिखे

Last Updated- September 03, 2025 | 10:31 AM IST
Gold price outlook
Representative Image

Gold-Silver Price Today: घरेलू बाजार में सोने के भाव लगातार रिकॉर्ड बना रहे हैं। आज वायदा कारोबार में सोने के भाव ने फिर नया रिकॉर्ड बना लिया। चांदी के वायदा भाव मंगलवार को सर्वोच्च शिखर छूने के बाद आज नरमी के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 1,06,000 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,24,400 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सोना हुआ महंगा

सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट आज 407 रुपये की तेजी के साथ 1,06,199 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,05,792 रुपये था।  खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 268 रुपये की तेजी के साथ 1,06,060 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,06,199 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,05,925 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस महीने 1,06,199 के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी के बाद गिरावट

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। मंगलवार को इसके भाव सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे।  MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 89 रुपये की गिरावट के साथ 1,24,441 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,24,530 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 98 रुपये की गिरावट के साथ 1,24,432 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,24,566  रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,24,348 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस महीने  1,25,249 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चढ़े सोना चांदी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव में तेजी देखी जा रही है।  Comex पर सोना 3,600 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,592.20 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 5 डॉलर की तेजी के साथ 3,597.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव ने इस साल 3,616.90 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई छू लिया है। Comex पर चांदी के वायदा भाव 41.15 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 41.07 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.19 डॉलर की तेजी के साथ 41.26 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

MCX, Comes पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 1,06,199 1,05,792 1,06,060
चांदी 1,24,441 1,24,530 1,24,432
Comex Open Last Close LTP
सोना 3,600 3,592.20 3,597.20
चांदी 41.15 41.07 41.26

(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - September 3, 2025 | 10:31 AM IST

संबंधित पोस्ट