facebookmetapixel
Corporate Action: स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड से बढ़ेगी हलचल, निवेशकों के लिए उत्साह भरा रहेगा अगला हफ्ताIran Protest: निर्वासित ईरानी शाहपुत्र पहलवी का नया संदेश- विरोध तेज करें, शहरों के केंद्रों पर कब्जे की तैयारी करें350% का तगड़ा डिविडेंड! 5 साल में 960% का रिटर्न देने वाली कंपनी का निवेशकों को जबरदस्त तोहफाSuzuki ने उतारा पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर e-Access, बुकिंग हुई शुरू! जानें कीमत65 मौतें, 2311 गिरफ्तारी के बाद एक फोन कॉल से सरकार विरोधी प्रदर्शन और तेज….आखिर ईरान में हो क्या रहा है?US Visa: अमेरिकी वीजा सख्ती ने बदला रुख, भारतीय एग्जीक्यूटिव्स की भारत वापसी बढ़ीStock Split: अगले हफ्ते चार कंपनियां करेंगी शेयरों का स्प्लिट, छोटे निवेशकों की रहेगी नजरDividend Stocks: निवेशकों की चांदी! अगले हफ्ते तीन कंपनियां बांटेगी मुनाफा, ₹35 तक डिविडेंड पाने का मौकाWalmart 20 जनवरी से Nasdaq 100 में होगा शामिल, AstraZeneca इंडेक्स से बाहरऑटोमैटिक वर्क परमिट हटाने पर H-1B परिवारों का गुस्सा, DHS के खिलाफ याचिका

Gold-Silver Price Today: रिकॉर्ड हाई के बाद सोने-चांदी में गिरावट, MCX पर दोनों भाव फिसले

Gold Silver Price Today: घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 1,01,000 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,14,100 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं।

Last Updated- August 11, 2025 | 10:52 AM IST
Gold and Silver Price

Gold Silver Price Today: इस सप्ताह के पहले दिन घरेलू बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव में गिरावट देखी जा रही है। आज दोनों के भाव गिरावट के साथ खुले। सोने के वायदा भाव पिछले सप्ताह ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 1,01,000 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,14,100 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा कारोबार में नरमी देखने को मिल रही है।

सोना रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद फिसले

सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट आज 600 रुपये की गिरावट के साथ 1,01,198 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,01,798 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 776 रुपये की गिरावट के साथ 1,01,022 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,01,199 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,00,972 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 1,02,250 के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी की चमक भी पड़ी फीकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 590 रुपये की गिरावट के साथ 1,14,291 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,14,881 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 752 रुपये की गिरावट के साथ 1,14,129 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,14,366 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,14,108 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,16,641 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरे सोने चांदी के भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत में गिरावट देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 3,458.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,491.30 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 53.20 डॉलर की गिरावट के साथ 3,438.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव ने इस साल 3,509.90 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई छू लिया है। Comex पर चांदी के वायदा भाव 38.54 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 38.54 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.38 डॉलर की गिरावट के साथ 38.16 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

MCX, Comes पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 1,01,198 1,01,798 1,01,022
चांदी 1,14,291 1,14,881 1,14,129
Comex Open Last Close LTP
सोना 3,458.10 3,491.30 3,438.10
चांदी 38.54 38.54 38.16

(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - August 11, 2025 | 10:52 AM IST

संबंधित पोस्ट