facebookmetapixel
Upcoming IPOs: Jio, फ्लिपकार्ट, PhonePe से लेकर OYO तक; 2026 में इन बड़े नाम के आएंगे IPOMarket Outlook: नए साल से पहले बाजार की चाल तय करेंगे मैक्रो आंकड़े और वैश्विक संकेतBonus Stocks: 2025 की विदाई और 2026 की शुरुआत में निवेशकों को तोहफा, दो कंपनियां बाटेंगी बोनसStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने शेयरों का करेंगी बंटवारा, रिकॉर्ड-डेट पर सबकी नजरयूके एफटीए से अमेरिका टैरिफ विवाद तक: 2025 में भारत की ट्रेड पॉलिसी की तस्वीरMCap: सात बड़ी कंपनियों का मार्केट कैप डूबा, SBI सबसे बड़ा नुकसान उठाने वालीIncome Tax Refund: टैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR में छूटी जानकारी या गलत दावा? अब सही करने का आखिरी अवसरZepto IPO: SEBI में गोपनीय ड्राफ्ट फाइल, ₹11,000 करोड़ जुटाने की तैयारीFake rabies vaccine row: IIL का बयान- रैबीज वैक्सीन से डरने की जरूरत नहीं, फर्जी बैच हटाया गयाDelhi Weather Update: स्मॉग की चादर में लिपटी दिल्ली, सांस लेना हुआ मुश्किल; कई इलाकों में AQI 400 के पार

Gold-Silver Price Today: सोना एक बार फिर हुआ महंगा, ₹93000 के करीब पहुंचा; चांदी ने भी मारी छलांग

Gold Silver Price: खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 92,850 रुपये, जबकि चांदी के भाव 95,200 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं।

Last Updated- May 02, 2025 | 9:39 AM IST
gold Silver price today
Gold Silver price today

Gold Silver Price Today, May 2: बीते कुछ दिनों से सोने चांदी की कीमतों में आ रही गिरावट अब थम गई है। दोनों के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 92,850 रुपये, जबकि चांदी के भाव 95,200 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने चांदी के वायदा भाव में तेजी देखी जा रही है।

सोने के भाव चढ़े

सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 496 रुपये की तेजी के साथ 92,835 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 92,339 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 531 रुपये की तेजी के साथ 92,870 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 93,003 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 92,680 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने पिछले महीने 99,358 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी चमकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 460 रुपये की तेजी के साथ 95,189 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 94,729 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 496 रुपये की तेजी के साथ 95,225 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 95,430 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 95,022 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,01,999 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी तेज

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव के भाव में तेजी देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 3,247.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,222.20 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 36.90 डॉलर की तेजी के साथ 3,259.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव पिछले महीने 3,509.90 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे। Comex पर चांदी के वायदा भाव 32.38 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 32.18 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.44 डॉलर की तेजी के साथ 32.62 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

MCX, Comes पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 92,835 92,339 92870
चांदी 95,189 94,729 95,225
Comex Open Last Close LTP
सोना 3,247.60 3,222.20 3,259.10
चांदी 32.38 32.18 32.62

(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - May 2, 2025 | 9:39 AM IST

संबंधित पोस्ट