कमोडिटी

Gold Rate Update: सोने में लगातार दूसरे दिन गिरावट, भाव ऑल टाइम हाई से 2,800 रुपये आया नीचे

IBJA के अनुसार सोना 24 कैरेट (999) आज 154 रुपये की नरमी के साथ 56,447 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया ।

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- February 21, 2023 | 2:26 PM IST

Mid- Day Update: एमसीएक्स (MCX) पर सोने में आज यानी मंगलवार को लगातार दूसरे कारोबारी दिन नरमी देखी जा रही है । बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट 56 हजार के स्तर से थोड़ा ही ऊपर है। चांदी की कीमतों में भी फिलहाल गिरावट है। इसी महीने की 2 तारीख को एमसीएक्स पर सोने का बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट इंट्रा डे ट्रेडिंग में 58,847 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई (all-time high) पर पहुंच गया था। इस तरह से सोने की कीमत अपने ऑल टाइम हाई से तकरीबन 2,800 रुपये नीचे है।

जानकारों के अनुसार, नेगेटिव ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में नरमी है।

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट / MCX

(1:50 PM IST) – घरेलू वायदा बाजार (futures market) यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 56,213 रुपये के मुकाबले फिसलकर 56,191 रुपये प्रति 10 ग्राम खुला। 56,191 और 56,032 के रेंज में कारोबार करने के बाद यह 159 रुपये यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 56,054 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया।

वहीं चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस यानी 65,749 रुपये के मुकाबले 121 रुपये गिरकर 65,628 रुपये प्रति किलोग्राम खुला। 65,630 और 65,628 रुपये प्रति किलोग्राम के रेंज में कारोबार करने के बाद यह 218 रुपये यानी 0.33 फीसदी की नरमी के साथ 65,531 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।

घरेलू स्पॉट मार्केट

घरेलू हाजिर (स्पॉट) बाजार में भी आज सोने और चांदी की कीमतों में कमजोरी देखी जा रही है।

Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के अनुसार सोना 24 कैरेट (999) आज 154 रुपये की नरमी के साथ 56,447 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया । सोना 24 कैरेट (995) और सोना 22 कैरेट (916) भी क्रमश: 153 रुपये और 141 रुपये की गिरावट के साथ 56,221 और 51,706 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किए गए । चांदी की कीमतें भी 121 रुपये टूटकर 65,639 रुपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज की गई।

ग्लोबल मार्केट

डॉलर में मजबूती की वजह से ग्लोबल मार्केट में आज स्पॉट (हाजिर) गोल्ड 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 1,832.82 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया। विश्व की 6 प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के प्रदर्शन को दर्शाने वाले यूएस डॉलर इंडेक्स (US Dollar Index) में फिलहाल 0.13 फीसदी की तेजी है।

First Published : February 21, 2023 | 2:17 PM IST