facebookmetapixel
2026 में डेट फंड में निवेश कैसे करें? ज्यादा रिटर्न के लालच से बचें, शॉर्ट और मीडियम-ड्यूरेशन फंड्स पर रखें फोकसलंदन पार्टी वीडियो पर हंगामा, ललित मोदी ने भारत सरकार से मांगी माफीटायर स्टॉक पर Motilal Oswal बुलिश, कहा– वैल्यूएशन सपोर्टिव; ₹600 तक जाएगा शेयर!2025 में डर और लालच ने निवेशकों को क्या सिखाया और 2026 में इसमें क्या बदलाव कर सकते हैं?Aravalli Hills Row: सुप्रीम कोर्ट ने अरावली हिल्स फैसले को रोका, नए विशेषज्ञ पैनल से समीक्षा का आदेशNew Year 2026: 8वें वेतन आयोग से पैन-आधार तक, नए साल में बदलने वाले हैं ये बड़े नियमUnnao rape case: कुलदीप सेंगर की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, जेल में ही रहेंगे50% रिटर्न देगा ये IT Stock! ब्रोकरेज बोले – खरीद लो, अमेरिकी कंपनी की खरीद से बदलेगा गेम2025 में बदला भारत का रिटेल गेम: 10 मिनट से 30 मिनट डिलीवरी तक, क्विक कॉमर्स बना नया नॉर्म2025 का कॉर्पोरेट ड्रामा: इंडिगो से जेएसडब्ल्यू तक संचालन की कसौटी

Gold Rate Today: सोने में तेजी जारी, फिर बनाया नया रिकॉर्ड; भाव 86,360 रुपये के ऑल टाइम हाई पर

Gold Rate Today: खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 86,350 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 95,000 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे।

Last Updated- February 11, 2025 | 9:47 AM IST
Gold
Representational Image

Gold Rate Today: सोने के वायदा कारोबार की शुरुआत में तेजी देखने को मिल रही है और इस सप्ताह लगातार दूसरे दिन सोने के भाव ने नया रिकॉर्ड बनाया। इसके वायदा भाव आज 86,360 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 86,350 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 95,000 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की वायदा कीमतों में तेजी, जबकि चांदी की कीमतों में सुस्ती देखी जा रही है।

सोना के वायदा भाव तेज

सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज 490 रुपये की तेजी के साथ 86,306 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 536 रुपये की तेजी के साथ 86,352 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 86,360 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 86,279 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इसी महीने 86,360 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी के वायदा भाव सुस्त

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 253 रुपये की गिरावट के साथ 95,042 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 251 रुपये की गिरावट के साथ 95,044 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 95,221 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 94,914 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल चांदी के वायदा भाव ने 1,00081 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेज, चांदी नरम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के वायदा भाव में तेजी देखी जा रही है, जबकि चांदी के वायदा भाव नरमी के साथ कारोबार कर रहे हैं। Comex पर सोना 2,937 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,934.40 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 10.80 डॉलर की तेजी के साथ 2,945.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 32.49 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 32.49 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.24 डॉलर की गिरावट के साथ 32.25 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

First Published - February 11, 2025 | 9:33 AM IST

संबंधित पोस्ट