कमोडिटी

Gold Rate: दमदार मांग से चमक रहा सोना, अभी तेजी रहेगी बरकरार

Gold hits fresh record high: पूरे सप्ताह सोने की कीमतें करीब 3 प्रतिशत मजबूत हुईं। अमेरिकी स्वर्ण वायदा 1.8 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,414.30 डॉलर पर पहुंचा।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- April 12, 2024 | 10:02 PM IST

Gold hits fresh record high: सुरक्षित माने जाने वाले सोने की कीमतों में शुक्रवार को भी तेजी जारी रही। प​श्चिम ए​शिया में भूराजनीतिक तनाव और चीन से जुड़ी आ​र्थिक चिंताओं से मांग बढ़ने के कारण लगातार चौथे सप्ताह सोने में चमक बरकरार रही। सोने का हाजिर भाव 0.9 प्रतिशत बढ़कर 2,395.66 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसने 2,400.35 डॉलर का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर छुआ। पूरे सप्ताह सोने की कीमतें करीब 3 प्रतिशत मजबूत हुईं। अमेरिकी स्वर्ण वायदा 1.8 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,414.30 डॉलर पर पहुंचा।

ऐ​क्टिवट्रेड्स में वरिष्ठ विश्लेषक रिकार्डो इवेंजेलिस्टा ने कहा कि केंद्रीय बैंकों द्वारा खरीदारी के बीच कीमतों में और तेजी आने की संभावना है। भूराजनीतिक टकराव गहराने की वजह से निवेशकों में चिंता पैदा होने से सुर​क्षित निवेश विकल्प समझी जाने वाली परिसंप​त्तियों के लिए मांग बढ़ रही है। उन्होंने कहा, ‘वैश्विक अर्थव्यवस्था के विकास के बारे में चीनी अर्थव्यवस्था चिंताओं को बढ़ावा दे रही है और सुरक्षित परिसंपत्ति की तलाश बाजार का मनोबल भी बढ़ाती है।’ सूत्रों के अनुसार ईरान ने अमेरिका को संकेत दिया है कि वह सीरियाई दूतावास पर इजरायल के हमलों का जवाब इस तरह से देगा जिससे तनाव न बढ़े।

इस बीच, वियतनाम के केंद्रीय बैंक ने कहा है कि वह बाजार को ​स्थिर करने के लिए गोल्ड बार यानी सोने के बिस्कुटों की आपूर्ति बढ़ाएगा। चीन के केंद्रीय बैंक ने मार्च में अपने भंडार में सोना बढ़ाया है। निवेशकों ने इस आंकड़े पर भी नजर रखी है जिससे मार्च में चीन के निर्यात और आयात में गिरावट का पता चला। यह गिरावट नीति निर्माताओं के सामने कड़ी चुनौती पेश कर रही है जो कि कमजोर आर्थिक बहाली को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं।

उधर, फेडरल रिजर्व ऑफ बोस्टन की अध्यक्ष सुसन कोलिंस ने रॉयटर्स के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि उन्हें इस साल ब्याज दरों में दो कटौती की उम्मीद है। चांदी का हाजिर भाव 2 प्रतिशत बढ़कर 29.04 डॉलर प्रति औंस हो गया और यह वर्ष 2021 के बाद से इसका सर्वा​धिक ऊंचा स्तर है।

काइनसिस मनी में बाजार विश्लेषक फ्रैंक वॉटसन ने एक रिपोर्ट में लिखा है कि ऐसा लगता है कि सोने की ताकत ने चांदी की कीमतों को समर्थन दिया है। मंगलवार को जारी औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों ने चांदी की औद्योगिक मांग का संकेत दिया है। प्लेटिनम का भाव 1.7 प्रतिशत बढ़कर 996.36 डॉलर और पैलेडियम 0.5 प्रतिशत की मजबूती के साथ 1,051.50 डॉलर पर रहा। ये तीनों धातुएं साप्ताहिक बढ़त की ओर हैं।

First Published : April 12, 2024 | 10:02 PM IST