facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

Gold Rate: दमदार मांग से चमक रहा सोना, अभी तेजी रहेगी बरकरार

Gold hits fresh record high: पूरे सप्ताह सोने की कीमतें करीब 3 प्रतिशत मजबूत हुईं। अमेरिकी स्वर्ण वायदा 1.8 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,414.30 डॉलर पर पहुंचा।

Last Updated- April 12, 2024 | 10:02 PM IST
Modi government's bet backfires… now it will not sell gold! Due to this reason this scheme is going to be closed, investors are disappointed मोदी सरकार का दांव पड़ गया उल्टा… अब नहीं बेचेगी सोना! इस वजह से बंद होने जा रही यह स्कीम, निवेशकों में मायूसी

Gold hits fresh record high: सुरक्षित माने जाने वाले सोने की कीमतों में शुक्रवार को भी तेजी जारी रही। प​श्चिम ए​शिया में भूराजनीतिक तनाव और चीन से जुड़ी आ​र्थिक चिंताओं से मांग बढ़ने के कारण लगातार चौथे सप्ताह सोने में चमक बरकरार रही। सोने का हाजिर भाव 0.9 प्रतिशत बढ़कर 2,395.66 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसने 2,400.35 डॉलर का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर छुआ। पूरे सप्ताह सोने की कीमतें करीब 3 प्रतिशत मजबूत हुईं। अमेरिकी स्वर्ण वायदा 1.8 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,414.30 डॉलर पर पहुंचा।

ऐ​क्टिवट्रेड्स में वरिष्ठ विश्लेषक रिकार्डो इवेंजेलिस्टा ने कहा कि केंद्रीय बैंकों द्वारा खरीदारी के बीच कीमतों में और तेजी आने की संभावना है। भूराजनीतिक टकराव गहराने की वजह से निवेशकों में चिंता पैदा होने से सुर​क्षित निवेश विकल्प समझी जाने वाली परिसंप​त्तियों के लिए मांग बढ़ रही है। उन्होंने कहा, ‘वैश्विक अर्थव्यवस्था के विकास के बारे में चीनी अर्थव्यवस्था चिंताओं को बढ़ावा दे रही है और सुरक्षित परिसंपत्ति की तलाश बाजार का मनोबल भी बढ़ाती है।’ सूत्रों के अनुसार ईरान ने अमेरिका को संकेत दिया है कि वह सीरियाई दूतावास पर इजरायल के हमलों का जवाब इस तरह से देगा जिससे तनाव न बढ़े।

इस बीच, वियतनाम के केंद्रीय बैंक ने कहा है कि वह बाजार को ​स्थिर करने के लिए गोल्ड बार यानी सोने के बिस्कुटों की आपूर्ति बढ़ाएगा। चीन के केंद्रीय बैंक ने मार्च में अपने भंडार में सोना बढ़ाया है। निवेशकों ने इस आंकड़े पर भी नजर रखी है जिससे मार्च में चीन के निर्यात और आयात में गिरावट का पता चला। यह गिरावट नीति निर्माताओं के सामने कड़ी चुनौती पेश कर रही है जो कि कमजोर आर्थिक बहाली को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं।

उधर, फेडरल रिजर्व ऑफ बोस्टन की अध्यक्ष सुसन कोलिंस ने रॉयटर्स के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि उन्हें इस साल ब्याज दरों में दो कटौती की उम्मीद है। चांदी का हाजिर भाव 2 प्रतिशत बढ़कर 29.04 डॉलर प्रति औंस हो गया और यह वर्ष 2021 के बाद से इसका सर्वा​धिक ऊंचा स्तर है।

काइनसिस मनी में बाजार विश्लेषक फ्रैंक वॉटसन ने एक रिपोर्ट में लिखा है कि ऐसा लगता है कि सोने की ताकत ने चांदी की कीमतों को समर्थन दिया है। मंगलवार को जारी औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों ने चांदी की औद्योगिक मांग का संकेत दिया है। प्लेटिनम का भाव 1.7 प्रतिशत बढ़कर 996.36 डॉलर और पैलेडियम 0.5 प्रतिशत की मजबूती के साथ 1,051.50 डॉलर पर रहा। ये तीनों धातुएं साप्ताहिक बढ़त की ओर हैं।

First Published - April 12, 2024 | 10:02 PM IST

संबंधित पोस्ट