12 हजार से नीचे उतर आया सोना

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 5:31 PM IST

स्टॉकिस्टों की भारी बिकवाली और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के कमजोर संकेतों के चलते मंगलवार को सोना 12 हजार से नीचे उतर आया।


देसी सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 11830 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई। इस तरह सोना पिछले छह सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया और इसमें 460 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। सोने का यह स्तर 19 फरवरी को था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 900 डॉलर के नीचे आ गया क्योंकि डॉलर के मुकाबले यूरो कमजोर रहा। इसके अलावा कच्चे तेल की कीमत में 4 डॉलर प्रति बैरल की कमी दर्ज की गई।


कीमती धातुओं के रेकॉर्ड लेवल से नीचे उतरने के कारण इसमें भारी बिकवाली देखी गई क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमोबेश यही हाल था। अंतरराष्ट्रीय बाजार यानी लंदन में सोना 20.18 डॉलर गिरकर 896.70 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर आ गया। इस तरह 15 फरवरी के बाद इसमें गिरावट देखी गई। चांदी में भी 44 सेंट की गिरावट दर्ज की गई और यह 16.795 डॉलर प्रति आउंस पर आ गया।


देसी सर्राफा बाजार में स्टैंडर्ड गोल्ड और आभूषण में 460 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई और यह क्रमश: 11830 व 11680 रुपये के स्तर पर आ गया। चांदी हाजिर भी भारी बिकवाली की चपेट में रहा और यह 1270 रुपये गिरकर 22230 रुपये प्रति किलो पर आ गया। चांदी का सिक्का प्रति सैंकड़ा 100 रुपये गिरकर 26500 रुपये पर आ गया।


उधर, न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग के मुताबिक, एशियाई बाजार में सोने की कीमत मंगलवार को चढ़ गई। तत्काल आपूर्ति वाला सोना 4.12 डॉलर यानी 0.5 फीसदी चढ़कर 921 डॉलर प्रति आउंस हो गया।

First Published : April 2, 2008 | 12:44 AM IST