भारी लिवाली के चलते खाद्य तेलों में उछाल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 4:25 PM IST

सीमित आपूर्ति के बीच वनस्पति इकाइयों की भारी लिवाली के चलते दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में तेजी का रुख रहा और भाव 200 से 300 रुपये प्रति क्विंटल के उछाल के साथ बंद हुए। बाजार सूत्रों के अनुसार, उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के बीच वनस्पति मिलों की भारी लिवाली और विदेशों से तेजी की खबरों के चलते बाजार धारण मजबूत हुई। वनस्पति मिलों की भारी लिवाली के चलते तिल और बिनौला मिल डिलीवरी के भाव 200 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 8200 रुपये और 62000 रुपये प्रति क्विंटल बंद हुए। विदेशों से तेजी के समाचारों के बीच सोयाबीन रिफाइंड तेल के भाव 200 रुपये चढ़कर 6800 रुपयेप्रति क्विंटल पर बंद हुए। सोयाबीन डिगम के भाव 6450 रुपये से चढ़कर 6700 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए। कच्चा पाम ऑयल एक्सकांडला और पामोलीन तेल के भाव 200-200 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 5900 रुपये और 6700 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए।

First Published : March 3, 2008 | 7:32 PM IST