विदेश में बढ़ रही है फूलों की मांग

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 4:39 PM IST


घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में फूलों की मांग तेजी से बढ़ रही है। कृषि राज्यमंत्री कांतिलाल भूरिया ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि फुटकर फूलों का उत्पादन

2004-05 के दौरान 6.6 लाख टन से बढ़कर 2006-07 के दौरान 9.2 लाख टन हो गया। जबकि कटे हुए फूलों का उत्पादन 95.2 करोड़ से बढ़कर 329 करोड़ हो गया।


 


उन्होंने बताया कि बागवानी का निर्यात उसी अवधि में 210.99 करोड़ रुपये से बढ़कर 649.84 करोड़ रुपये हो गया। कृषि मंत्रालय दो केन्द्र प्रायोजित योजनाओं का कार्यान्वयन कर रहा है। इसमें उत्तरपूर्वी तथा हिमालयीय राज्यों में बागवानी के एकीकृत विकास के लिए प्रौद्योगिकी मिशन और फूलों सहित बागवानी फसलों के उत्पादन व उत्पादकता को बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय बागवानी मिशन शामिल है।


 


भूरिया ने बताया कि सर्वोत्तम उत्पादन अवधियों नवंबर से फरवरी में भारतीय फूलों की गुणवत्ता समान श्रेणी में केनियाई फूलों के समकक्ष है। इथोपिया उच्चतर अक्षांशों में फूल उगाता है, जिसकी गुणवत्ता अलग है।

First Published : March 18, 2008 | 1:28 AM IST