facebookmetapixel
बैंकिंग सेक्टर में लौट रही रफ्तार, ब्रोकरेज ने कहा- ये 5 Bank Stocks बन सकते हैं कमाई का जरियाहाई से 45% नीचे ट्रेड कर रहे Pharma Stock पर BUY रेटिंग, ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेटखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में दहाड़ रहा ये IPO, 9 जनवरी से हो रहा ओपन; प्राइस बैंड सिर्फ 23 रुपयेGold, Silver Price Today: चांदी ऑल टाइम हाई पर, तेज शुरुआत के बाद दबाव में सोनासरकार ने तैयार की 17 लाख करोड़ रुपये की PPP परियोजना पाइपलाइन, 852 प्रोजेक्ट शामिल₹50 लाख से कम की लग्जरी SUVs से मुकाबला करेगी महिंद्रा, जानिए XUV 7XO में क्या खासकम महंगाई का फायदा: FMCG सेक्टर में फिर से तेजी आने वाली है?CRED के कुणाल शाह ने जिस Voice-AI स्टार्टअप पर लगाया दांव, उसने जुटाए 30 लाख डॉलरकंटेनर कारोबार में भारत की हिस्सेदारी बढ़ाने की तैयारी, कानून में ढील का प्रस्तावसुधार नहीं है नुकसान की भरपाई करना

ईरान संकट गहराया तो कच्चा तेल हुआ मजबूत

Last Updated- December 07, 2022 | 1:41 PM IST

ईरान और नाइजीरिया से कच्चे तेल की आपूर्ति के प्रभावित होने की आशंका के चलते तेल की कीमत में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी बढ़ोतरी हुई।


न्यू यॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज में कच्चे तेल में 81 सेंट की मजबूती आयी और यह 126.30 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। जबकि गुरुवार को कच्चा तेल 1.05 डॉलर की मजबूती के साथ 125.49 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।

उधर पेट्रोलॉजिस्टिक लिमिटेड के मुताबिक, जुलाई महीने में ओपेक की ओर से होने वाली कच्चे तेल की आपूर्ति में संभवत: 2 लाख बैरल यानी 0.6 फीसदी रोज की वृद्धि हो सकती है। इजरायल के शीर्ष सैन्य कमांडर ने गुरुवार को कहा था कि ईरान मसले का यदि कूटनीति से समाधान न निकला तो ताकत का इस्तेमाल किया जा सकता है।

इजरायल के लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि इजरायल व अमेरिका दोनों ने सभी विकल्पों पर विचार कर लिया है। हालांकि उनकी कोशिश होगी कि कूटनीति से ही यह संकट सुलझ जाए। नाइजीरिया में आतंकवादियों ने तेल कंपनियों से पैसे की मांग की है। विद्रोहियों ने चेतावनी दी है कि उनकी मांग न मानी गई तो आपूर्ति ठप करने के लिए तेल पाइपलाइनों को निशाना बनाया जा सकता है।

First Published - July 25, 2008 | 10:55 PM IST

संबंधित पोस्ट