कमोडिटी

एमसीएक्स पर Crude oil फ्यूचर्स में बढ़त

Published by
अजीत कुमार
Last Updated- December 19, 2022 | 2:52 PM IST

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से फ्यूचर्स कारोबार में सोमवार को कच्चे तेल की कीमत सात रुपये की तेजी के साथ 6,221 रुपये प्रति बैरल हो गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चे तेल का अगले वर्ष जनवरी में डिलिवरी होने वाला वाला अनुबंध सात रुपये या 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,221 रुपये प्रति बैरल हो गया। इसमें 8,908 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से फ्यूचर्स कारोबार में कच्चे तेल कीमतों में तेजी आई।

वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 0.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 74.55 डॉलर प्रति बैरल हो गया जबकि ब्रेंट क्रूड का दाम 0.39 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 79.35 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

First Published : December 19, 2022 | 2:49 PM IST