कमोडिटी

CNG Price Hike: दिल्ली में फिर बढ़े सीएनजी के दाम, 95 पैसे की हुई बढ़ोतरी

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- December 17, 2022 | 9:32 AM IST

दिल्ली में सीएनजी के दाम (CNG price hike) में एक बार फिर से बढ़ोतरी की गई है। इस बार दाम 95 पैसे बढ़ाए गए हैं। नई कीमतें आज यानी 17 दिसंबर से लागू हो गई हैं। दिल्ली में अब सीएनजी की कीमत 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

बता दें कि इससे पहले 8 अक्टूबर को सीएनजी की दाम में बदलाव किया गया था। IGL ने CNG के दाम 3 रुपये प्रति किलो बढ़ा दिए थे, जिसके बाद सीएनजी की कीमत 75.61 रुपये किलोग्राम से बढ़कर 78.61 रुपये किलोग्राम हो गई थी। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी के दाम 78.17 रुपये से बढ़ाकर 81.17 रुपये कर दिए गए थे। इसके अलावा, PNG (piped natural gas) की कीमतों में 3 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।

अब एक बार फिर से सीएनजी के दाम बढ़ने से आम लोगों की जेब पर इसका असर देखने को मिल सकता है। केब सुविधा देने वाली कंपनियां जैसे ओला-उबर अपने कस्टमर्स से पहले के मुकाबले ज्यादा चार्ज ले सकती हैं। इसके अलावा ऑटो से ट्रैवल करने वालों को भी जेब ढीली करनी पड़ सकती है। साथ ही ट्रांसपोर्ट कॉस्ट के बढ़ने से फल-सब्जी के रेट में भी उछाल देखने को मिल सकता है।

वहीं पेट्रोल-डीजल की कीमत की बात करें तो कई दिनों से इनके दाम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। लेकिन भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने फ्यूल प्राइस में मई 2022 से कोई खास कटौती नहीं की है।

जानें महानगरों में आज के पेट्रोल-डीजल के भाव

दिल्ली-
पेट्रोल- 96.72 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 89.62 रुपये प्रति लीटर

मुंबई
पेट्रोल-106.31 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 94.27 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई
पेट्रोल-102.63 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 94.24 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता
पेट्रोल- 106.03 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 92.76 रुपये प्रति लीटर है.

First Published : December 17, 2022 | 9:29 AM IST