रत्नागिरी के आम उत्पादक किसानों और ग्राहकों को ताजे आम उपलब्ध कराने के लिए एमेजॉन रिटेल इंडिया ने रत्नागिरी में अपना पहला संग्रह केंद्र शुरू किया है। यह संग्रह केंद्र किसानों को तेजी से भुगतान करने, उचित और पारदर्शी मूल्य निर्धारण और खेती पर मार्गदर्शन देने का काम करेगा। यह केंद्र ग्राहकों को रत्नागिरी अल्फांसो, देवगढ़ अल्फांसो, ऑर्गेनिक अल्फांसो और प्रीमियम केसर जैसे उच्च गुणवत्ता के आम खरीदने का एक बेहतर माध्यम होगा।
एमेजॉन रिटेल इंडिया के राजेश प्रसाद ने कहा कि हमारा मिशन पूरे क्षेत्र के स्थानीय किसानों को ऑनलाइन मार्केटप्लेस का लाभ उठाने और डिजिटल अर्थव्यवस्था का हिस्सा बनने में उनकी मदद करना है। इससे हमारे कलेक्शन सेंटर नेटवर्क के विस्तार के साथ, किसानों से ताज़ी और बेहतरीन गुणवत्ता वाली स्थानीय उपज खरीदने और इसे अपने ग्राहकों तक पहुंचाने में आसानी होगी। हम जैसे-जैसे आगे बढ़ेंगे, किसानों और सप्लाई चेन के बारे में अधिक सीखेंगे और ऐसे बुनियादी ढांचे तथा नई तकनीकें विकसित करने की दिशा में काम करेंगे जो खेतों से हमारे ग्राहकों तक संपूर्ण मूल्य श्रृंखला को सरल बनाने में मदद करेंगी।
किसानों से आम प्राप्त करने के बाद, एमेजॉन रिटेल इंडिया कई चरणों में आमों की गुणवत्ता का निरीक्षण और निगरानी करने के लिए अपने संग्रह केंद्र में अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करता है। ताज़े आमों को फिर प्रोसेसिंग सेंटर्स पर भेजा जाता है, जहां उन्हें छाँटा जाता है, ताकि ग्राहकों के पास के अमेजन फ्रेश फुलफिलमेंट सेंटर्स तक आमों को पहुंचाने के दौरान उन्हें सड़ने से बचाया जा सके।