facebookmetapixel
सेबी चीफ और टॉप अफसरों को अपनी संपत्ति और कर्ज का सार्वजनिक खुलासा करना चाहिए, समिति ने दिया सुझावKotak Neo का बड़ा धमाका! सभी डिजिटल प्लान पर ₹0 ब्रोकरेज, रिटेल ट्रेडर्स की बल्ले-बल्लेभारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्तरूस से तेल सप्लाई रुकी तो क्या फिर बढ़ेंगे दाम? एक्सपर्ट बता रहे क्या होगा आगेHAL Q2FY26 results: पीएसयू डिफेंस कंपनी का मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,669 करोड़, रेवेन्यू भी 11% बढ़ा

तंबाकू निर्यात में 12 फीसदी का उछाल

Last Updated- December 07, 2022 | 4:45 AM IST

साल 2007-08 के दौरान भारत ने 203399 लाख टन तंबाकू का निर्यात किया, जो पिछले साल के 180988 टन के मुकाबले 12 फीसदी ज्यादा है।


अगर निर्यात की कुल रकम की बात करें तो यह 2020.93 करोड़ रुपये बैठता है जो पिछले साल के 1723.42 करोड़ रुपये के मुकाबले 17 फीसदी ज्यादा है। तंबाकू बोर्ड के चेयरमैन जे. सुरेश ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस दौरान 174261 टन बिना तैयार किया गया तंबाकू (पत्ते) का निर्यात हुआ जबकि 29138 टन तंबाकू उत्पाद का निर्यात हुआ। इस दौरान वर्जिनिया क्वालिटी (एफसीवी) वाली तंबाकू का निर्यात अपने उच्चतम स्तर पर रहा। इस क्वॉलिटी के तंबाकू का कुल निर्यात 137539 टन का रहा और इसमें पिछले साल के मुकाबले 14 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

निर्यात की रकम के तौर पर इसमें 17 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया। तंबाकू उत्पाद में चबाने वाले तंबाकू का निर्यात का स्थान सबसे ऊपर रहा। इस दौरान 8383 टन  (252.05 करोड़ रुपये) चबाने वाले तंबाकू का निर्यात हुआ। इस मामले में सिगरेट दूसरे स्थान पर हा और कुल 5726 टन (143.16 करोड़ रुपये) का निर्यात हुआ।

हुक्का में इस्तेमाल किए जाने वाले तंबाकू का निर्यात 9557 टन का हुआ जबकि कटे हुए तंबाकू का निर्यात 4695 टन का। इस दौरान 624 टन बीड़ी का निर्यात हुआ।पश्चिमी यूरोप के देशों ने भारत से सबसे ज्यादा तंबाकू का आयात किया। इस महाद्वीप के देशों ने कुल 57317 टन तंबाकू का आयात किया और इसकी कुल कीमत 534.69 करोड़ रुपये की रही।

दक्षिणी और दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों ने कुल 44454 टन तंबाकू और तंबाकू उत्पाद का आयात किया। इसके अलावा पूर्वी यूरोप के देशों ने कुल 31387 टन तंबाकू मंगाया। इसकी कीमत रही 242.69 करोड़ रुपये। पश्चिम एशिया में कुल 9698 टन माल भेजा गया। उत्तरी और दक्षिणी अमेरिकी ने 8456 टन तंबाकू का आयात किया जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 3884 टन।

बेल्जियम और जर्मनी ने क्रमश: 22087 टन और 9898 टन माल का आयात किया। फिलीपींस और कोरिया ने क्रमश: 12827 टन और 9344 टन माल उठाया। पूर्वी यूरोप में रूस ने 17431 टन तंबाकू का आयात किया। यूक्रेन ने 4498 टन माल मंगाया। संयुक्त अरब अमीरात और यमन ने क्रमश: 3729 टन और 3598 टन तंबाकूका आयात किया। इस दौरान ब्राजील ने 2603 टन भारतीय तंबाकू का आयात किया जबकि अमेरिका ने 4765 टन का।

First Published - June 10, 2008 | 11:44 PM IST

संबंधित पोस्ट