Categories: बजट

प्रणब मुखर्जी ने अंतरिम बजट 2009-10 लोकसभा में पेश किया

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 1:11 AM IST

प्रणब मुखर्जी ने अंतरिम बजट 2009-10 लोकसभा में पेश किया।
ये हैं कुछ बजट की अहम झांकियां :
लगातार 3 वर्षों तक जीडीपी ग्रोथ 9% के ऊपर
2007-08 में जीडीपी की सेविंग 3.9% रही
जीडीपी के मुकाबले टैक्स कलेक्शन 12.5 फीसदी
4 साल में कृषि की औसत विकास दर 3.2%
दुनिया भर में मंदी का असर भारत पर भी

First Published : February 16, 2009 | 4:30 PM IST