बजट

Budget 2023: लोकसभा चुनाव से पहले मोदी 2.0 का आखिरी बजट, FM सीतारमण ने अब तक की ये अहम घोषणाएं

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- February 01, 2023 | 12:32 PM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को आम चुनाव 2024 से पहले मोदी 2.0 का आखिरी बजट, केंद्रीय बजट 2023 पेश किया। उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा, यह “अमृत काल” का पहला बजट है।

FM ने कहा कि बजट 2023 भारत के लिए 100 पर पिछले बजट और ब्लूप्रिंट की नींव पर निर्माण करने की उम्मीद करता है। वित्त वर्ष 2023-23 में देश की वृद्धि दर सात प्रतिशत पर दुनिया की सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक होगी।

केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा अब तक की गई प्रमुख बिंदुओं की घोषणा इस प्रकार हैं:

वित्त मंत्री की मुख्य बातें अब तक

पीएम किसान योजना के तहत केंद्र ने अब तक 2.2 लाख करोड़ रुपये का कैश ट्रांसफर। देश अब कहीं अधिक व्यवस्थित (Formalised)।

घरेलू गैस के 9.6 करोड़ कनेक्शन, 102 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया तथा 47.8 करोड़ नए जन धन खाते खोले गए : वित्त मंत्री

खाद्य सुरक्षा (Food Security) सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप केंद्र सरकार ने 1 जनवरी, 2023 से पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना लागू। इसके तहत सभी ‘अंत्योदय’ और ‘प्राथमिकता’ वाले परिवारों को एक वर्ष के लिए मुफ्त अनाज की आपूर्ति करने की योजना है।

पर्यटन में बड़ी क्षमता का इस्तेमाल किया जाना चाहिए और टूरिज्म सेक्टर को “मिशन मोड” में बढ़ावा दिया जाना चाहिए।

FM सीतारमण ने अपने संबोधन में बजट 2023-24 की सात प्रमुख प्राथमिकताएं गिनवाई। इसमें समावेशी विकास, अंतिम मील तक पहुंचना, बुनियादी ढांचा और निवेश, क्षमता को उजागर करना, हरित विकास, युवा और वित्तीय क्षेत्र जैसे सेक्टर शामिल है।

उन्होंने कहा : सरकार 2,200 करोड़ रुपये का आत्मनिर्भर स्वच्छ योजना कार्यक्रम शुरू करेगी।

First Published : February 1, 2023 | 12:07 PM IST