ऑटोमोबाइल

JSW MG Motor से आई खुशखबरी, बिक्री में आया 9% का उछाल

विंडसर की उसे पेश किए जाने के बाद से अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की गई।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 01, 2025 | 6:43 PM IST

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की मार्च में थोक बिक्री सालाना आधार पर नौ प्रतिशत बढ़कर 5,500 इकाई हो गई, जबकि मार्च 2024 में यह 5,050 इकाई रही थी।

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने बयान में कहा कि कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहनों कॉमेट, जेडएस ईवी और विंडसर की कुल बिक्री में 85 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी रही। विंडसर की उसे पेश किए जाने के बाद से अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की गई।

कंपनी ने कहा कि ईवी खंड की वृद्धि से पता चलता है कि उपभोक्ताओं ने कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहनों को काफी हद तक अपनाया है।

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

First Published : April 1, 2025 | 6:43 PM IST