facebookmetapixel
मल्टीमोडल लॉजिस्टिक्स से भारत में कारोबार बढ़ाएगी डीपी वर्ल्डटाइटन ने लैब-ग्रोन डायमंड बाजार में रखा कदम, ‘beYon’ ब्रांड लॉन्चभारत बन सकता है दुनिया का सबसे बड़ा पेड म्यूजिक बाजार, सब्सक्रिप्शन में तेज उछालYear Ender 2025: महाकुंभ से लेकर कोल्डप्ले तक, साल के शुरू से ही पर्यटन को मिली उड़ानYear Ender 2025: तमाम चुनौतियों के बीच सधी चाल से बढ़ी अर्थव्यवस्था, कमजोर नॉमिनल जीडीपी बनी चिंताYear Ender 2025: SIP निवेश ने बनाया नया रिकॉर्ड, 2025 में पहली बार ₹3 लाख करोड़ के पारकेंद्र से पीछे रहे राज्य: FY26 में राज्यों ने तय पूंजीगत व्यय का 38% ही खर्च कियाएनकोरा को खरीदेगी कोफोर्ज, दुनिया में इंजीनियरिंग सर्विस सेक्टर में 2.35 अरब डॉलर का यह चौथा सबसे बड़ा सौदाकिराया बढ़ोतरी और बजट उम्मीदों से रेलवे शेयरों में तेज उछाल, RVNL-IRFC समेत कई स्टॉक्स 12% तक चढ़ेराजकोषीय-मौद्रिक सख्ती से बाजार पर दबाव, आय सुधरी तो विदेशी निवेशक लौटेंगे: नीलकंठ मिश्र

5 गाड़ियां उतारेगी क्लासिक लीजेंड्स

कंपनी चालू वित्त वर्ष में पांच नई गाड़ियां उतारने की योजना बना रही हैं, जिनमें येज्डी बैज के तहत तीन, जावा के तहत एक और बीएसए के तहत मॉडल शामिल है।

Last Updated- June 04, 2025 | 11:55 PM IST
आ सकती हैं सीएनजी, फ्लेक्स-फ्यूल वाली और भी बाइक, More bikes with CNG and flex-fuel may come
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

जावा, बीएसए और येज्दी मोटरसाइकल की मूल कंपनी क्लासिक लीजेंड्स भारत के तेजी से बढ़ते 300 से 650 सीसी मोटरसाइकल श्रेणी में महत्त्वपूर्ण हिस्सेदारी हासिल करने के लिए अपने प्रयास बढ़ा रही है। फिलहाल, इस श्रेणी में रॉयल एनफील्ड, ट्रायम्फ और हार्ली डेविडसन जैसी कंपनियों का दबदबा है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कंपनी चालू वित्त वर्ष 2026 तक लाभप्रदता (कर पश्चात मुनाफा) हासिल करने के लिए उत्पाद नवाचार, नेटवर्क विस्तार और निर्यात पर बड़ा दांव लगा रही है।

कंपनी ने बुधवार को 334सीसी की नई येज्डी एडवेंचर मोटरसाइकल पेश की। कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 में अपना पहला उत्पाद बाजार में उतारा है और इसकी शुरुआती कीमत 2.1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी चालू वित्त वर्ष में पांच नई गाड़ियां उतारने की योजना बना रही हैं, जिनमें येज्डी बैज के तहत तीन, जावा के तहत एक और बीएसए के तहत मॉडल शामिल है।

जावा येज्डी मोटरसाइकल के सह-संस्थापक अनुपम थरेजा ने कहा, ‘हम वित्त वर्ष 2026 तक लाभप्रदता हासिल करना चाहते हैं और हमें भरोसा है कि हम ऐसा कर लेंगे। पांच नए उत्पादों, बेहतर निश्चित लागत और डीलरशिप व्यवहार्यता पर अधिक ध्यान देने के साथ यह साल अनुशासन के साथ पैमाना तैयार करने का है।’

उन्होंने कहा, ‘हमने बीते कुछ वर्षों में अनुसंधान एवं विकास (आरऐंडडी) और नेटवर्क विस्तार पर काफी काम किया है। अब ध्यान इसे पूरा करने पर है और परिचालन में दक्षता और मार्जिन से समझौता किए बगैर मात्रात्मक डिलिवरी पर है।’

क्लासिक लीजेंड्स इस साल अपने वॉल्यूम को करीब 35,000 यूनिट से 100 फीसदी से ज्यादा बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है और कंपनी वित्त वर्ष 2026 के अंत तक घरेलू स्तर पर 90,000 गाड़ियां बेचने की उम्मीद कर रही है।

इसके अलावा, कंपनी ने एडवेंचर के लिए 20,000 गाड़ियों के निर्यात लक्ष्य रखा है। मगर पश्चिमी बाजारों में लॉजिस्टिक मुद्दों के कारण शिपमेंट में 3 से 4 महीने की देरी हुई है। थरेजा ने कहा, ‘निर्यात का मुद्दा संरचनात्मक समस्या से अधिक एक परेशानी है।’

First Published - June 4, 2025 | 11:15 PM IST

संबंधित पोस्ट