facebookmetapixel
Term Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेटJ&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना

5 गाड़ियां उतारेगी क्लासिक लीजेंड्स

कंपनी चालू वित्त वर्ष में पांच नई गाड़ियां उतारने की योजना बना रही हैं, जिनमें येज्डी बैज के तहत तीन, जावा के तहत एक और बीएसए के तहत मॉडल शामिल है।

Last Updated- June 04, 2025 | 11:55 PM IST
आ सकती हैं सीएनजी, फ्लेक्स-फ्यूल वाली और भी बाइक, More bikes with CNG and flex-fuel may come
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

जावा, बीएसए और येज्दी मोटरसाइकल की मूल कंपनी क्लासिक लीजेंड्स भारत के तेजी से बढ़ते 300 से 650 सीसी मोटरसाइकल श्रेणी में महत्त्वपूर्ण हिस्सेदारी हासिल करने के लिए अपने प्रयास बढ़ा रही है। फिलहाल, इस श्रेणी में रॉयल एनफील्ड, ट्रायम्फ और हार्ली डेविडसन जैसी कंपनियों का दबदबा है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कंपनी चालू वित्त वर्ष 2026 तक लाभप्रदता (कर पश्चात मुनाफा) हासिल करने के लिए उत्पाद नवाचार, नेटवर्क विस्तार और निर्यात पर बड़ा दांव लगा रही है।

कंपनी ने बुधवार को 334सीसी की नई येज्डी एडवेंचर मोटरसाइकल पेश की। कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 में अपना पहला उत्पाद बाजार में उतारा है और इसकी शुरुआती कीमत 2.1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी चालू वित्त वर्ष में पांच नई गाड़ियां उतारने की योजना बना रही हैं, जिनमें येज्डी बैज के तहत तीन, जावा के तहत एक और बीएसए के तहत मॉडल शामिल है।

जावा येज्डी मोटरसाइकल के सह-संस्थापक अनुपम थरेजा ने कहा, ‘हम वित्त वर्ष 2026 तक लाभप्रदता हासिल करना चाहते हैं और हमें भरोसा है कि हम ऐसा कर लेंगे। पांच नए उत्पादों, बेहतर निश्चित लागत और डीलरशिप व्यवहार्यता पर अधिक ध्यान देने के साथ यह साल अनुशासन के साथ पैमाना तैयार करने का है।’

उन्होंने कहा, ‘हमने बीते कुछ वर्षों में अनुसंधान एवं विकास (आरऐंडडी) और नेटवर्क विस्तार पर काफी काम किया है। अब ध्यान इसे पूरा करने पर है और परिचालन में दक्षता और मार्जिन से समझौता किए बगैर मात्रात्मक डिलिवरी पर है।’

क्लासिक लीजेंड्स इस साल अपने वॉल्यूम को करीब 35,000 यूनिट से 100 फीसदी से ज्यादा बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है और कंपनी वित्त वर्ष 2026 के अंत तक घरेलू स्तर पर 90,000 गाड़ियां बेचने की उम्मीद कर रही है।

इसके अलावा, कंपनी ने एडवेंचर के लिए 20,000 गाड़ियों के निर्यात लक्ष्य रखा है। मगर पश्चिमी बाजारों में लॉजिस्टिक मुद्दों के कारण शिपमेंट में 3 से 4 महीने की देरी हुई है। थरेजा ने कहा, ‘निर्यात का मुद्दा संरचनात्मक समस्या से अधिक एक परेशानी है।’

First Published - June 4, 2025 | 11:15 PM IST

संबंधित पोस्ट