आज का अखबार

IIFL Finance ने राइट्स इश्यू से 1,272 करोड़ रुपये जुटाए

राइट्स इश्यू की पेशकश मौजूदा शेयरधारकों को 300 रुपये प्रति शेयर पर की गई और हर नौ शेयर पर एक शेयर दिए जाएंगे।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- May 15, 2024 | 9:59 PM IST

एनबीएफसी आईआईएफएल फाइनैंस (IIFL Finance) ने राइट्स इश्यू के जरिये 1,272 करोड़ रुपये जुटाए और एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक इस इश्यू को 135 फीसदी बोली मिली, जो कंपनी के लिए जरूरी नकदी के तौर पर काफी सहारा दे रहा है।

यह रकम परिचालन और वृद्धि के लिए जुटाई गई है, जब आरबीआई (RBI) ने उसके गोल्ड लोन बिजनेस में नए कर्ज वितरण पर रोक लगा दी, जिसकी वजह निगरानी की चिंता थी।

राइट्स इश्यू की पेशकश मौजूदा शेयरधारकों को 300 रुपये प्रति शेयर पर की गई और हर नौ शेयर पर एक शेयर दिए जाएंगे। प्रवर्तक निर्मल जैन और आर वेंकटरामन ऐंड फैमिली ने पूरे शेयर के लिए आवेदन किए। सबसे बड़े संस्थागत शेयरधारक फेयरफैक्स ने भी इश्यू के लिए पूरे आवेदन किए।

वैश्विक पीई दिग्गज फेयरफैक्स (जो पिछले 15 साल से आईआईएफएल की शेयरधारक भी है) आरबीआई के एम्बार्गो के बाद आईआईएफएल फाइनैंस को 20 करोड़ डॉलर की नकदी देने पर सहमत हुई थी। फेयरफैक्स इंडिया के पास आईआईएफएल फाइनैंस की 15.1 फीसदी हिस्सेदारी है।

First Published : May 15, 2024 | 9:42 PM IST