facebookmetapixel
Vedanta डिमर्जर के बाद भी नहीं थमेगा डिविडेंड, अनिल अग्रवाल ने दिया भरोसाRailway Fare Hike: नए साल से पहले रेल यात्रियों को झटका, 26 दिसंबर से महंगा होगा सफर; जानें कितना पड़ेगा असरमिनटों में घर बैठे करें Aadhaar-PAN लिंक, नहीं करने पर हो सकती हैं परेशानियां; चेक करें स्टेप्सभारत को AI में विश्व नेता बनाना है, लेकिन सहानुभूति भी जरूरी: Mukesh AmbaniEpstein Files: बड़े नाम गायब क्यों, जेफरी एपस्टीन की असली कहानी कब सामने आएगी?दिल्ली एयरपोर्ट पर लो-विजिबिलिटी अलर्ट, इंडिगो ने उड़ानों को लेकर जारी की चेतावनीFD Rates: दिसंबर में एफडी रेट्स 5% से 8% तक, जानें कौन दे रहा सबसे ज्यादा ब्याजट्रंप प्रशासन की कड़ी जांच के बीच गूगल कर्मचारियों को मिली यात्रा चेतावनीभारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतान

Walmart भारत से करेगी 10 अरब डॉलर का निर्यात

कंपनी अगले साल 14 और 15 फरवरी को नई दिल्ली में मेगा सेलर्स समिट यानी विक्रेताओं के सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए तैयार है।

Last Updated- November 07, 2023 | 11:19 PM IST
Walmart

अमेरिका की प्रमुख रिटेल कंपनी वॉलमार्ट (Walmart) भारत को दुनिया के लिए सोर्सिंग का प्रमुख केंद्र बनाने की संभावनाएं तलाश रही है। इसी क्रम में कंपनी अगले साल 14 और 15 फरवरी को नई दिल्ली में मेगा सेलर्स समिट यानी विक्रेताओं के सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए तैयार है।

यह वॉलमार्ट का अमेरिका के बाहर दूसरा और भारत में पहला वार्षिक कार्यक्रम होगा। करीब एक दशक तक कंपनी अपने वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन अमेरिका में करती रही थी, मगर पिछले अप्रैल में उसने मैक्सिको में इस कार्यक्रम का आयोजन किया था।

वॉलमार्ट की कार्यकारी उपाध्यक्ष (सोर्सिंग) एंड्रीया अल्ब्राइट ने आज बिज़नेस स्टैंडर्ड से बातचीत में कहा कि भारत में आयोजित होने वाला कार्यक्रम अमेरिका और मैक्सिको के कार्यक्रमों के मुकाबले काफी बड़ा होगा।

निर्यात के लिए तैयार आपूर्तिकर्ताओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए कंपनी अपने दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत वैलेंटाइन डे पर करेगी। इस दौरान भारतीय कंपनियों और वॉलमार्ट के 50-60 अमेरिकी व्यापारियों को साथ लाने की योजना है।

कार्यक्रम के दौरान वॉलमार्ट ओपन कॉल के जरिये वैश्विक खरीदारों को भारतीय विक्रेताओं एवं उद्यमियों द्वारा निर्यात के लिए प्रदर्शित किए गए उत्पादों का आकलन करने की सुविधा मिलेगी। सीधे तौर पर भारतीय विक्रेताओं से खरीदारी करने की यह पेशकश दोनों पक्षों के लिए फायदेमंद रहेगी।

वॉलमार्ट के सीईओ डग मैकमिलन ने इस समाचार पत्र से बातचीत में कहा कि सोर्सिंग समूह के भारतीय कारोबार के चार प्रमुख हिस्सों में शामिल है।

उन्होंने कहा कि अन्य तीन हिस्सों में फ्लिपकार्ट, फोनपे और प्रौद्योगिकी शामिल हैं। विक्रेताओं के इस सम्मेलन को वॉलमार्ट ग्रोथ समिट नाम दिया गया है। यह 2027 तक भारत से सालाना 10 अरब डॉलर के उत्पादों की सोर्सिंग संबंधी कंपनी के लक्ष्य की ओर उठाया गया प्रमुख कदम है।

हालांकि अलब्राइट ने यह नहीं बताया कि भारत से मौजूदा सोर्सिंग की क्या स्थिति है। उन्होंने कहा, ‘हम उस लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में अग्रसर हैं।’

First Published - November 7, 2023 | 11:19 PM IST

संबंधित पोस्ट