facebookmetapixel
₹4,500 करोड़ की फंडरेजिंग! Biocon ने शुरू किया QIP, फ्लोर प्राइस जानिएTrump Tariffs: ईरान से कारोबार करने वाले देशों पर ट्रंप की कड़ी चेतावनी, 25% टैरिफ लगाने का ऐलानStocks To Watch Today: Biocon, Paytm, NLC India समेत कई स्टॉक्स पर रहेगी नजरफिनटेक के BC नेटवर्क पर RBI की बढ़ सकती है निगरानी, लाइसेंस व्यवस्था पर चल रही चर्चाRBI ने बैंकों को साल भर मजबूत परिचालन अनुशासन और डेटा गवर्नेंस बनाए रखने की सलाह दीवोडाफोन आइडिया को AGR बकाया पर 54,000 करोड़ रुपये से अधिक की राहत मिलने का अनुमानWindsor बनी 2025 की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार, बिक्री 46,735 वाहन तक पहुंचीगुजरात के खोरज में नया संयंत्र लगाएगी मारुति सुजूकी, 10 लाख कारों की होगी सालाना क्षमताक्लीनर टेक्नॉलजी का उभार: भारत में EV-CNG-हाइब्रिड की हिस्सेदारी तीन साल में हुई दोगुनीमारुति सुजूकी ने इंडियन ऑयल संग किया करार, अब पेट्रोल पंपों पर मिलेगी कार सर्विसिंग की सुविधा

Walmart भारत से करेगी 10 अरब डॉलर का निर्यात

कंपनी अगले साल 14 और 15 फरवरी को नई दिल्ली में मेगा सेलर्स समिट यानी विक्रेताओं के सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए तैयार है।

Last Updated- November 07, 2023 | 11:19 PM IST
Walmart

अमेरिका की प्रमुख रिटेल कंपनी वॉलमार्ट (Walmart) भारत को दुनिया के लिए सोर्सिंग का प्रमुख केंद्र बनाने की संभावनाएं तलाश रही है। इसी क्रम में कंपनी अगले साल 14 और 15 फरवरी को नई दिल्ली में मेगा सेलर्स समिट यानी विक्रेताओं के सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए तैयार है।

यह वॉलमार्ट का अमेरिका के बाहर दूसरा और भारत में पहला वार्षिक कार्यक्रम होगा। करीब एक दशक तक कंपनी अपने वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन अमेरिका में करती रही थी, मगर पिछले अप्रैल में उसने मैक्सिको में इस कार्यक्रम का आयोजन किया था।

वॉलमार्ट की कार्यकारी उपाध्यक्ष (सोर्सिंग) एंड्रीया अल्ब्राइट ने आज बिज़नेस स्टैंडर्ड से बातचीत में कहा कि भारत में आयोजित होने वाला कार्यक्रम अमेरिका और मैक्सिको के कार्यक्रमों के मुकाबले काफी बड़ा होगा।

निर्यात के लिए तैयार आपूर्तिकर्ताओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए कंपनी अपने दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत वैलेंटाइन डे पर करेगी। इस दौरान भारतीय कंपनियों और वॉलमार्ट के 50-60 अमेरिकी व्यापारियों को साथ लाने की योजना है।

कार्यक्रम के दौरान वॉलमार्ट ओपन कॉल के जरिये वैश्विक खरीदारों को भारतीय विक्रेताओं एवं उद्यमियों द्वारा निर्यात के लिए प्रदर्शित किए गए उत्पादों का आकलन करने की सुविधा मिलेगी। सीधे तौर पर भारतीय विक्रेताओं से खरीदारी करने की यह पेशकश दोनों पक्षों के लिए फायदेमंद रहेगी।

वॉलमार्ट के सीईओ डग मैकमिलन ने इस समाचार पत्र से बातचीत में कहा कि सोर्सिंग समूह के भारतीय कारोबार के चार प्रमुख हिस्सों में शामिल है।

उन्होंने कहा कि अन्य तीन हिस्सों में फ्लिपकार्ट, फोनपे और प्रौद्योगिकी शामिल हैं। विक्रेताओं के इस सम्मेलन को वॉलमार्ट ग्रोथ समिट नाम दिया गया है। यह 2027 तक भारत से सालाना 10 अरब डॉलर के उत्पादों की सोर्सिंग संबंधी कंपनी के लक्ष्य की ओर उठाया गया प्रमुख कदम है।

हालांकि अलब्राइट ने यह नहीं बताया कि भारत से मौजूदा सोर्सिंग की क्या स्थिति है। उन्होंने कहा, ‘हम उस लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में अग्रसर हैं।’

First Published - November 7, 2023 | 11:19 PM IST

संबंधित पोस्ट