आज का अखबार

Vodafone Idea से भुगतान का बड़ा हिस्सा मिला : Indus Towers

Published by
शुभायन चक्रवर्ती
Last Updated- April 28, 2023 | 10:32 AM IST

इंडस टावर्स ने गुरुवार को कहा कि उसे मार्च तिमाही के लिए वोडाफोन आइडिया (वीआई) से किस्त आधारित भुगतान का बड़ा हिस्सा मिला है। कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधन ने नतीजे के बाद निवेशकों से बातचीत में यह जानकारी दी।

कंपनी ने कहा कि उसे वोडा-आइडिया से नई बुगतान योजना का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है और कंपनी पिछले बकाए पर नजर बनाए रखेगी। हालांकि उसने स्वीकार किया कि स्थिति डायनेमिक बनी हुई है।

एक दिन पहले टावर कंपनी ने चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध‍ लाभ में 23 फीसदी की गिरावट दर्ज की थी, जिसकी वजह राजस्व में गिरावट और संदेहास्पद प्राप्तियों के लिए प्रावधान रही।

चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध‍ लाभ 1,399 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,829 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर राजस्व 5 फीसदी घटकर 6,753 करोड़ रुपये रह गया क्योंकि टावर कंपनी वोडाफोन आइडिया से बकाया वसूलने में चुनौती का सामना करती रही।

First Published : April 28, 2023 | 10:32 AM IST