facebookmetapixel
बिहार में NDA की धमाकेदार जीत के बाद बोले PM मोदी: नई MY फॉर्मूला ने पुरानी को मिटा दियाBihar Election Result: कैसे महिला वोटरों ने अपने दम पर बिहार में NDA की बंपर जीत सुनिश्चित की?PM Kisan 21st installment: आ गई 21वीं किस्त जारी करने की तारीख, इस दिन किसानों के खाते में गिरेगा पैसा‘राज्य के सभी मतदाताओं को मेरा नमन’, जीत के बाद बोले नीतीश: सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगादिल्ली ट्रैफिक अलर्ट! VVIP मूवमेंट से आज कई मार्गों पर डायवर्जन, पीएम मोदी के भाजपा मुख्यालय जाने की संभावनामहंगे IPO में बढ़ते रिस्क पर एक्सपर्ट्स की चेतावनी: निवेशक वैल्यूएशन समझकर ही लगाएं पैसाBihar Election Results: प्रशांत किशोर की बड़ी हार! जन सुराज के दावे फेल, रणनीति पर उठे सवालBihar Results: कैसे हर चुनाव में नीतीश कुमार ने अपनी राजनीतिक रणनीति को जरूरत के हिसाब से बदला?ED के समन पर पेश नहीं हुए अनिल अंबानी, बढ़ सकती है मुश्किलें! एजेंसी ने नया नोटिस जारी कियाBihar Assembly Elections 2025: NDA की प्रंचड जीत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- यह सुशासन की जीत है

YouTube दो नए AI टूल्स लेकर आया, वीडियो देखते हुए मिलेंगे सवालों के जवाब

YouTube वीडियो के बारे में जानकारी देने और कॉमेंट्स को व्यवस्थित करने के लिए AI का इस्तेमाल कर रहा है।

Last Updated- November 08, 2023 | 6:42 PM IST
Youtube report 2024: The magic of cricket, moye-moye and Lok Sabha elections क्रिकेट, मोये-मोये और लोक सभा चुनावों का चला जादू

YouTube के लेटेस्ट AI एक्सपेरिमेंट में एक नया चैटबॉट शामिल है जिसे आपके द्वारा देखे जा रहे वीडियो के बारे में ज्यादा जानकारी देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। Google के सपोर्ट पोस्ट में इसे conversational AI टूल नाम दिया गया है।

theverge में छपी खबर के मुताबिक, यह टूल वीडियो के बारे में आपके सवालों के जवाब देगा है और संबंधित कंटेंट रेकमंड भी कर सकता है। यदि आप कोई एजुकेशनल वीडियो देख रहे हैं तो यह आपसे किसी विषय पर क्विज़ भी कर सकता है। इस एक्सपेरिमेंटल फीचर की घोषणा एक अन्य AI टूल के साथ की गई है जो वीडियो के कॉमेंट्स को टॉपिक में जोड़ देगा।

Google कर रहा AI के अपने उपयोग का विस्तार 

Google सर्च, जीमेल और ऑफिस प्रोडक्टिव सूट जैसी विभिन्न सर्विसेज में AI के अपने उपयोग का विस्तार कर रहा है। YouTube में, उन्होंने वीडियो क्रियेटर्स के लिए AI फीचर्स पेश किए हैं, जिनमें शॉर्ट्स के लिए AI-जनरेटेड बैकग्राउंड, ट्रांसलेशन के लिए डबिंग और वीडियो-ऑडियो टॉपिक के लिए AI-आधारित सुझाव शामिल हैं। एक अपकमिंग AI टूल की भी खबरें हैं जो यूजर्स को फेमस म्युजिशियन के स्टाइल में संगीत ट्रैक बनाने की अनुमति देता है।

दो नए AI टूल की टेस्टिंग कर रहा YouTube

YouTube दो नए AI टूल की टेस्टिंग कर रहा है, लेकिन वे वर्तमान में लिमिटेड एक्सपेरिमेंट के लिए ही उपलब्ध हैं। conversational AI टूल अभी केवल अंग्रेजी में सेलेक्टिड वीडियो पर और अमेरिका में 18 साल और उससे अधिक आयु के प्रीमियम ग्राहकों के लिए एंड्रॉइड डिवाइस पर उपलब्ध है।

यूजर्स वीडियो के नीचे “पूछें” बटन पर क्लिक करके, प्री-जनरेटेड प्रॉम्प्ट को चुनकर या चैटबॉट के साथ बातचीत करने के लिए अपना खुद का प्रॉम्प्ट बनाकर इसे एक्सेस कर सकते हैं।

YouTube ने पहले जुलाई में ऑटो-जनरेटिंग वीडियो समरी के लिए AI के साथ एक्सपेरिमेंट करने का जिक्र किया था। नया टूल अधिक व्यापक लगता है, जो न केवल AI-जनरेटेड समरी प्रदान करता है बल्कि वीडियो के बारे में खास सवालों और अतिरिक्त जानकारी के जवाब भी प्रदान करता है।

कॉमेंट कैटेगराइजेशन टूल क्रियेटर्स के लिए होगा मददगार 

YouTube ने एक और AI फीचर, कॉमेंट कैटेगराइजेशन पेश किया है, जो वीडियो के कॉमेंट को विशिष्ट टॉपिक में कैटेगराइज करता है। इसका मतलब है कि किसी वीडियो पर किए गए कॉमेंट को टॉपिक के आधार पर एक साथ कैटेगराइज किया जाएगा, जिससे दर्शकों के लिए उन कॉमेंट को ढूंढना आसान हो जाएगा जिनमें वे रुचि रखते हैं।

बड़े कॉमेंट सेक्शन के साथ कम संख्या में अंग्रेजी वीडियो पर टॉपिक फीचर की टेस्टिंग की जा रही है।

यूजर्स मौजूदा “Top” और “Newest” सॉर्टिंग विकल्पों के बगल में एक नए “टॉपिक” बटन पर क्लिक करके फीचर एक्सेस कर सकते हैं।

YouTube के ब्लॉग पोस्ट में वीडियो क्रियेटर्स के लिए इस फीचर के लाभों पर जोर दिया गया है, जो कहते हैं कि वे “इन कॉमेंट समरी का उपयोग करके अपने वीडियो पर कॉमेंट चर्चाओं में ज्यादा तेजी से शामिल हो सकेंगे, या अपने दर्शकों के आधार पर नये कंटेंट के लिए प्रेरणा ले सकेंगे।”

First Published - November 8, 2023 | 6:42 PM IST

संबंधित पोस्ट