facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

WhatsApp यूजर्स अब पिन कर सकेंगे कई मैसेज, जानें कैसे काम करेगा यह नया फीचर

WhatsApp Update: टैक्स मैसेजों के अलावा, मेटा ने कंफर्म किया है कि यूजर्स अब मीडिया, वॉयस नोट्स और इमोजी को पिन कर सकते हैं।

Last Updated- March 25, 2024 | 2:20 PM IST
WhatsApp voice chat

व्हाट्सएप (WhatsApp) ने हाल ही में अपने मैसेज पिनिंग फीचर को अपग्रेड किया है। अब यूजर्स एक चैट में तीन मैसेज को पिन कर सकते हैं। पिछले सप्ताह ऐप के बीटा वर्जन में इस फीचर को स्पॉट किया गया। मेटा (Meta) के स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म पहले यूजर्स को केवल एक मैसेज पिन करने की अनुमति देता था।

यूजर्स मीडिया, वॉयस नोट्स और इमोजी को भी कर सकते है पिन

टैक्स मैसेजों के अलावा, मेटा ने कंफर्म किया है कि यूजर्स अब मीडिया, वॉयस नोट्स और इमोजी को पिन कर सकते हैं। व्हाट्सएप का दावा है कि यह फीचर पर्सनल और ग्रुप चैट दोनों में उपलब्ध है।

व्हाट्सएप ने यूजर्स को समय अवधि (time-period) भी चुनने का विकल्प दिया है। यूजर्स यह तय कर सकते हैं कि मैसेज कितने समय तक पिन रहेगा। इसके लिए व्हाट्सएप की तरफ से डिफॉल्ट अवधि सात दिन निर्धारित की गई है। विकल्पों में किसी मैसेज को 24 घंटे, 7 दिन या 30 दिन के लिए पिन किया जा सकता है।

मैसेज पिन करने के लिए फॉलों करें ये स्टेप

व्हाट्सएप पर चैट के भीतर एक मैसेज को पिन करने के लिए, एंड्रॉइड उपयोगकर्ता बस वांछित मैसेज पर लंबे समय तक प्रेस कर सकते हैं और फिर स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने पर स्थित थ्री-डॉट वाले मेनू पर टैप कर सकते हैं। वहां से, वे ‘पिन’ का चयन कर सकते हैं, और मैसेज को चैट के टॉप पर, व्यक्ति या ग्रुप के नाम के नीचे पिन किया जाएगा।

Also read: WhatsApp स्टेटस में जल्द शेयर कर सकेंगे 1 मिनट तक के वीडियो

एक से ज्यादा मैसेज पिन करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप

जब एक चैट के भीतर कई मैसेज को पिन किया जाता है, तो एक बैनर लेटेस्ट मैसेज के प्रीव्यू (preview) के साथ पिन किए गए मैसेजों की संख्या को दिखाता है। इस बैनर पर क्लिक करने से सभी पिन किए गए मैसेज सामने आ जाते हैं, जिससे यूजर्स अपने पसंदीदा मैसेज पर नेविगेट कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, यूजर्स 24 घंटे, 7 दिन या 30 दिन के बीच चयन करके वह अवधि निर्दिष्ट कर सकते हैं जिसके लिए कोई मैसेज पिन किया जाता है।

iOS यूजर्स मैसेज पिन करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप

iOS यूजर्स किसी मैसेज को टैप करके रख सकते हैं, ‘मॉर ऑप्शन’ पर क्लिक करें, फिर ‘पिन’ पर क्लिक करें और अंत में पिन अवधि का चयन करें। वेब और डेस्कटॉप ऐप के लिए, यूजर्स को मैसेज के बगल में नीचे की ओर तीर बटन पर क्लिक करना है, इसके बाद वह मैसेज चुनें जिसे पिन करना है। अब पिन अवधि का चयन करना है और पिनिंग एक्शन को कंफर्म करना है।

First Published - March 25, 2024 | 2:20 PM IST

संबंधित पोस्ट