ट्रैक्टर की बिक्री कई वजहों से बढ़ रही है, जिसमें दक्षिण पूर्व मॉनसून का समय से आना, रिकॉर्ड रबी फसल, कृषि गतिविधियों के लिए सरकारी सहायता शामिल है।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के कृषि उपकरण क्षेत्र की जून में देसी बिक्री 12 फीसदी बढ़कर 35,844 वाहन हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 31,769 वाहन रही थी। एमऐंडएम के कृषि उपकरण क्षेत्र के अध्यक्ष हेमंत सिक्का ने कहा, यह कंपनी की अब तक की जून बिक्री का दूसरा सर्वोच्च स्तर है।
दक्षिण पूर्व मॉनसून के समय से आने, रिकॉर्ड रबी फसल के फायदे, कृषि गतिविधियों के लिए सरकारी सहायता और खकरीफ फसल की बुआई में प्रगति से किसानों के बीच सकारात्मक अवधारणा देखने को मिली है। इसके अलावा ग्रामीण बाजारों में बेहतर नकदी प्रवाह से भी जून के दौरान ट्रैक्टर की मजबूत बिक्री में मदद मिली है। उन्होंने कहा, उम्मीद है कि यह मांग आगामी महीनों में भी बनी रहेगी। एस्कॉट्र्स लिमिटेड के एग्री मशीनरी क्षेत्र की देसी ट्रैक्टर बिक्री जून 2020 में 10,623 रही और इस तरह से कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले बिक्री में 22.8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की।
एस्कॉट्र्स ने कहा, इस महीने हमने अप्रत्याशित मांग देखी है। उद्योग को उम्मीद थी कि लॉकडाउन अवधि के बाद उभरने वाली मांग काफी ज्यादा बढ़ेगी, साथ ही अच्छे मॉनसून की आस से किसानों की अवधारणा बेहतर हुई है। साथ ही रबी के रिकॉर्ड उत्पादन व फसलों की कीमत से ग्रामीण इलाके में नकदी प्रवाह बेहतर हुआ है और खुदरा वित्त भी उपलब्ध है।