facebookmetapixel
Motilal Oswal 2026 Stock Picks| Stocks to Buy in 2026| मोतीलाल ओसवाल टॉप पिक्सNew Year 2026: 1 जनवरी से लागू होंगे 10 नए नियम, आपकी जेब पर होगा असर2026 की पहली तिमाही में PPF, SSY समेत अन्य स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर कितना मिलेगा ब्याज?1 फरवरी से सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला और तंबाकू उत्पाद होंगे महंगे, GST बढ़कर 40% और एक्साइज-हेल्थ सेस लागूGST Collections: ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन दिसंबर में 6% बढ़कर ₹1.74 लाख करोड़, घरेलू रेवेन्यू पर दबाव2026 में ये 5 शेयर कराएंगे अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, 35% तक अपसाइड के टारगेटसेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स किसी रोलर-कोस्टर से कम नहीं, 2026 के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की स्ट्रैटेजीतरुण गर्ग बने ह्युंडै मोटर इंडिया के MD & CEO, पहली बार भारतीय को मिली कमानरुपये की कमजोरी, बाजार की गिरावट का असर; 2025 में सिमटा भारत के अरबपतियों का क्लबVodafone Idea Share: 50% टूट सकता है शेयर, ब्रोकरेज ने चेताया; AGR मामले में नहीं मिली ज्यादा राहत

OnePlus 11 5G में मिलना शुरू हुआ OxygenOS 13.1 अपडेट

इस अपडेट में जून 2023 का एंड्रॉइड सुरक्षा पैच शामिल है, जो फोन को और अधिक सुरक्षित बनाता है।

Last Updated- June 19, 2023 | 6:36 PM IST
OnePlus 11 5G starts receiving OxygenOS 13.1 update

OnePlus ने इस साल की शुरुआत में भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 11 5G लॉन्च किया था। स्मार्टफोन Android 13-बेस्ड OxygenOS 13 के साथ आया था। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने अब अपने प्रमुख स्मार्टफोन के लिए OxygenOS 13.1 अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है। लेटेस्ट OS अपडेट लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच और कुछ अन्य इंप्रूवमेंट भी लाया है।

इस अपडेट में जून 2023 का एंड्रॉइड सुरक्षा पैच शामिल है, जो फोन को और अधिक सुरक्षित बनाता है। यह कुछ बग्स को भी ठीक करता है जो फोन को बेहतर और ज्यादा टिकाऊ बनाते हैं। अपडेट मोबाइल नेटवर्क, ब्लूटूथ और वाई-फाई के कनेक्शन में भी सुधार करता है, जिससे वे अच्छे से काम करते हैं। अपडेट के बाद, सॉफ्टवेयर संस्करण को IN CPH2447_13.1.0.580(EX01) कहा जाएगा।

जैसा कि ऑक्सीजनओएस 13.1 अपडेट वर्तमान में भारत में उपलब्ध है, इसलिए देश में OnePlus 11 5G यूजर्स नीचे बताए गए मैथड का उपयोग करके अपग्रेड कर सकते हैं:

  • अपने फोन की सेटिंग में सॉफ्टवेयर अपडेट में जाएं।
  • अब डाउनलोड अपडेट ऑप्शन पर टैप करें।
  • अगर आपका डिवाइस अपडेट के लिए योग्य है, तो आप स्क्रीन पर अपडेट के ऑप्शन को देख पाएंगे।
  • अपने फोन पर डाउनलोड और इंस्टॉल करें टैप करें, लेकिन सुनिश्चित करें कि आपका फोन हाई-स्पीड इंटरनेट से जुड़ा हो।

OnePlus 11 5G में एक बड़ी और क्लियर स्क्रीन है। इसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले है। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है और अच्छी सेल्फी ले सकता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 नाम का प्रोसेसर है। इसमें 16 जीबी रैम और 256 जीबी की बड़ी स्टोरेज स्पेस है। फोन में बैटरी 5000mAh की है और यह काफी तेजी से चार्ज होती है।

OnePlus 11 5G लेटेस्ट Android ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 पर चलता है। इसमें OxygenOS नामक एक विशेष सिस्टम है जो फोन को और भी बेहतर काम करने में मदद करता है। फोन के पिछले हिस्से में तीन कैमरे हैं। मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, एक टेलीफोटो लेंस भी है जो ज़ूम इन कर सकता है और एक अल्ट्रावाइड लेंस जो वाइड सीन को कैप्चर कर सकता है।

मुख्य कैमरा हाई क्वालिटी वाले वीडियो भी शूट कर सकता है। कैमरों में Hasselblad नामक कंपनी की विशेष तकनीक होती है, जो फोटो को और भी बेहतर बनाती है। आप अपनी तस्वीरों को खास बनाने के लिए स्पेशल फिल्टर का भी उपयोग कर सकते हैं।

First Published - June 19, 2023 | 6:36 PM IST

संबंधित पोस्ट