facebookmetapixel
2026 के लिए पोर्टफोलियो में रखें ये 3 ‘धुरंधर’ शेयर, Choice Broking ने बनाया टॉप पिकWeather Update Today: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, जनजीवन अस्त-व्यस्त; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनीShare Market Update: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर; निफ्टी 26 हजार के पारStocks To Watch Today: डील, डिमांड और डिफेंस ऑर्डर, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरघने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूत

Meta ने भारत में WhatsApp, Messenger और Instagram के लिए AI चैटबॉट ‘Meta AI’ की टेस्टिंग शुरू की

AI-संचालित चैटबॉट टेक्स्ट और इमेज तैयार करेगा, स्टोरीज को शॉर्ट करेगा और अनुवाद करेगा

Last Updated- April 12, 2024 | 10:13 PM IST
META layoffs

टेक दिग्गज Meta ने भारत और कुछ अन्य देशों में व्हाट्सऐप, मैसेंजर तथा इंस्टाग्राम से जुड़े चुनिंदा उपयोगकर्ताओं के लिए अपने आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस चैटबॉट ‘Meta एआई’ की टेस्टिंग शुरू कर दी है। Meta के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा, ‘हमारे जेनरेटिव एआई-संचालित अनुभव अलग-अलग चरणों में विकास के दौर में है और हम सीमित क्षमता में उनमें से एक दायरे के भीतर परीक्षण कर रहे हैं।’

Meta का यह कदम उसके प्लेटफॉर्मों पर व्यापक उपयोगकर्ता आधार को एआई पेशकशों में सक्षम बनाने के प्रयासों का हिस्सा है। करीब 50 करोड़ उपयोगकर्ताओं के साथ भारत व्हाट्सऐप के लिए सबसे बड़ा बाजार है।

सोशल मीडिया दिग्गज की यह चैटबॉट सेवा उपयोगकर्ताओं को टेक्स्ट और इमेज तैयार करने, स्टोरीज को शॉर्ट करने और प्रूफ रीडिंग, संपादन, अनुवाद जैसे अन्य कामों में मदद करेगी।

पिछले साल सितंबर में कंपनी ने व्हाट्सऐप, मैसेंजर और इंस्टाग्राम के लिए कन्वर्सेशनल असिस्टेंट के तौर पर बीटा में Meta एआई पेश किया था। कंपनी की आधिकारिक घोषणा में कहा गया है, ‘Meta एआई आपको सही समय पर जानकारी दे सकता है और दोस्तों के साथ साझा करने के लिए कुछ ही सेकंड में आपके टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से फोटोरियलिस्टिक इमेज तैयार कर सकता है।’

चैटबॉट ऐसे कस्टम मॉडल से संचालित होगा जो लामा 2 की तकनीक का फायदा उठाएगा और कंपनी के नवीनतम लार्ज लेंग्वेज मॉडल (एलएलएम) पर केंद्रित होगा। लामा Meta का एलएलएम है जिसे माइक्रोसॉफ्ट समर्थित ओपनएआई और गूगल के जेमिनी से मुकाबले के लिए पिछले साल जारी किया गया था। Meta एआई के अलावा 28 अन्य एआई हैं जिसे टेक दिग्गज ने पिछले साल व्हाट्सऐप, मैसेंजर और इंस्टाग्राम के लिए पेश करने की घोषणा की थी।

First Published - April 12, 2024 | 10:13 PM IST

संबंधित पोस्ट