क्या खेल पाएंगे T20 वर्ल्ड कप? पाकिस्तानी मूल के 4 अमेरिकी खिलाड़ियों का वीजा अब भी अधर मेंग्रीनलैंड पर कब्जे की तैयारी तेज, ट्रंप के सहयोगी बोले- हफ्तों या महीनों में बड़ा कदमStock To Buy: रिकॉर्ड हाई पर अनिल अग्रवाल की कंपनी के शेयर, नुवामा ने कहा- खरीदें; ₹800 के पार जायेगाNestle India के शेयर में लगातार पांच हफ्तों की तेजी, ₹1,510 तक जाने के संकेतBudget Trivia: ब्रिटिश दौर से डिजिटल युग तक, बजट पेश करने की परंपरा में बदलावBharat Coking Coal IPO: GMP दे रहा तगड़े सिग्नल, शेयर हाथ लगे या नही; फटाफट चेक करें अलॉटमेंट स्टेटसGen Z के लिए जॉब में सबसे जरूरी वर्क-लाइफ बैलेंस, सैलरी नहीं पहली प्राथमिकताअब महंगी फ्लाइट नहीं! Air India Express की सेल में घरेलू टिकट ₹1,350 से₹1,100, ₹1,000 और ₹475 के टारगेट! मोतीलाल ओसवाल ने इन 3 शेयरों में खरीदारी की दी सलाहतीन शेयर, तीन बड़े ब्रेकआउट! एनालिस्ट ने बताया- कहां लगाएं स्टॉप लॉस और कितना मिलेगा मुनाफा
अन्य समाचार रैंकिंग राउंड में भारतीय महिलाओं ने किया निराश
'

रैंकिंग राउंड में भारतीय महिलाओं ने किया निराश

PTI

- July,27 2012 8:43 PM IST

भारतीय महिला तीरंदाज आज यहां लाड्र्स क्रिकेट मैदान में ओलंपिक महिला तीरंदाजी टीम स्पर्धा में खराब शुरूआत करते हुए रैंकिंग राउंड में नौवें स्थान पर रही।

दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी, लैशराम बोम्बाल्या देवी और चेकरोवेलू स्वुरो की तिकड़ी 1938 के कुल स्कोर के साथ 12 टीमों में नौवें स्थान पर रही। टीम सिर्फ इटली, ब्रिटेन और उक्रेन को ही पीछे छोड़ सकी।

दीपिका ने इस बीच 662, बोम्बाल्या ने 651 जबकि स्वुरो ने 625 का स्कोर बनाया।

दक्षिण कोरिया की टीम कुल 1993 अंक के साथ शीर्ष पर रही जबकि अमेरिका :1979: ने दूसरे और चीनी ताइपे :1976: ने तीसरा स्थान हासिल किया।

व्यक्तिगत स्पर्धा में दीपिका 662 अंक जुटाकर आठवें स्थान पर रही। पहले हाफ के बाद दीपिका 327 अंक जुटाकर 18वें स्थान पर थी लेकिन दूसरे हाफ में वह जोरदार वापसी करते हुए 335 अंक जुटाकर दूसरे स्थान पर पहंुच गई लेकिन अंत में आठवें स्थान पर रहीं।

बोम्बाल्या व्यक्तिगत स्पर्धा में 22वें जबकि स्वुरो 50वें स्थान पर रही।

कोरिया की की बो बेई और ली सुंग जिन दोनों ने 671 का समान स्कोर बनाने के बाद पहले दो स्थानों पर कब्जा किया। चीनी ताइपे की टेन या टिंग भी 671 अंक जुटाकर तीसरे स्थान पर रहीं।

भाषा

संबंधित पोस्ट